छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी कोरोना से मुक्ति तथा देश प्रदेश की खुशहाली की दुआ
छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी कोरोना से मुक्ति तथा देश प्रदेश की खुशहाली की दुआ
छत्तीसगढ़ -छठ पर्व के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने अपने-अपने घरों से छठ घाट तक छठी मैया के गीत गाते हुए ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे । देर शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्य देव से छठ व्रतियों ने कोरोना से मुक्ति तथा देश प्रदेश की खुशहाली की दुआ मांगी छठ एक ऐसा त्यौहार है जिसमें डूबते सूर्य की भी पूजा अर्चना की जाती है तथा दूसरे दिन उगते सूर्य को अर्घ देकर 4 दिनों तक चलने वाला महापर्व सम्पन्न होता है। छठ व्रतियों के अलावा घाट पर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा लोग अर्घ्य देने के लिए पहुंचे।