छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ उदयपुर में सी0पी0 सोनी ब्लॉक अध्यक्ष एवं जगदीश सिंह तहसील अध्यक्ष निर्वाचित
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ उदयपुर में सी0पी0 सोनी ब्लॉक अध्यक्ष एवं जगदीश सिंह तहसील अध्यक्ष निर्वाचित
दिनांक 08/01/ 2021 को छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष
बाल गोविंद गुप्ता जी की अध्यक्षता एवं प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सुखराम यादव जी की उपस्थिति में श्री राम लाल गुप्ता निर्वाचन अधिकारी एवं संपूरन राय सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा छ0 ग0 शिक्षक संघ उदयपुर के ब्लॉक एवं तहसील इकाई का निर्वाचन कार्य संपन्न कराया गया।
ब्लाक कार्यकारिणी में श्री सी. पी. सोनी (अध्यक्ष) सर्वश्री त्रियुगी नारायण यादव,देव कुमार यादव,अमरनाथ महंत, कामता प्रसाद पैकरा, शोभित दास महंत (उपाध्यक्ष) शांतिएल बड़ा (सचिव) श्रीमती अन्नाफ्रांसिस्का तिर्की (सह सचिव) जगदीश राम सनमानी (कोषाध्यक्ष ) रामलाल सिंह (मुख्य सलाहकार एवं मीडिया प्रभारी) सर्वश्री बलराम खांडेकर,ए0पी0 सोनवानी,मोहे लाल राजवाड़े, रामविलास यादव संरक्षक चुने गए।
इसी तरह तहसील कार्यकारिणी में जगदीश सिंह (अध्यक्ष) सर्वश्री श्यामनाथ पोर्ते, सहादन सिंह, प्रमोद कश्यप, श्रीमती निर्मला शुक्ला (उपाध्यक्ष) श्री भीरेंद्र कुमार सिंह (सचिव)श्री गुलाब सिंह (सह सचिव) श्री बलराम सिंह (कोषाध्यक्ष)तथा सर्व श्री पण्डो सिंह,अलोइस टोप्पो, हीरासाय पोर्ते कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री शंकर रवि, केश्वर सिंह,नार सिंह मरकाम, एवं श्रीमती किरण बाला गुप्ता संरक्षक चुने गए।
इस अवसर पर उदयपुर विकासखंड के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भारी संख्या में उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन रामलाल सिंह ने किया तथा सुखराम यादव द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।