छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की आमसभा संपन्न
जिला क्रिकेट की तरफ से सचिव रामचंद्र शामिल

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की आमसभा संपन्न
जिला क्रिकेट की तरफ से सचिव रामचंद्र शामिल


रायगढ़। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा राजधानी रायपुर के होटल हयात में विगत दिवस कार्यक्रम अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया, सीएससीएस के अध्यक्ष जुबिन शाह की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिला क्रिकेट संघ रायगढ़ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि वार्षिक आमसभा बहुत ही शानदार और सौहार्दपुर्ण वातावरण में संपन्न हुई जिसमें पूरे राज्य से सभी संघों के पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के आरंभ में सचिव सिद्धार्थ पाठक ने प्रतिवेदन पेश किया इसके पश्चात आंतरिक विषयों में चर्चा हुई। सभी जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने सकारात्मक माहौल में अपनी बात रखी। जिसे सीएससीएस के पदाधिकारियों ने बेहतर ढंग से सुनकर उसके उपाय बताये। कार्यक्रम में अंतिम उद्बोधन बलदेव सिंह भाटिया ने सभी क्रिकेट संघों को शानदार कार्य के लिए बधाई देते हुए भविष्य की तरक्की हेतु एकजूट होकर आगे भी मेहनत करने की बात कही। कार्यक्रम में संरक्षक बलदेव सिंह भाटिया एवं अध्यक्ष जुबिन शाह सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जिलों के सदस्य शामिल रहे।

जिलों के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
आम सभा की बैठक में सीएससीएस की तरफ से राज्य के जिला क्रिकेट संघों के आये हुए पदाधिकारियों का सम्मान किया गया, इस सम्मान स्वरूप सभी पदाधिकारियों को आइपीएल में उपयोग की जाने वाली आईपीएल की मोनो से सुसज्जित टी-शर्ट यादगार के रूप में प्रदान की गई। साथ ही सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर सीएससीएस के बैनर तले क्रिकेट को उंचाईयों में ले जाने की बात कही। अंत में जलपान पश्चात कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button