जरूरतमंदों को नए कपड़े व भूखों को खाना खिलाया
भिलाई. इस दिवाली को सार्थक बनाने शहर के युवाओं ने अच्छी पहल की है। डोनेट थोड़ा सा और ल्यासा टीम के सदस्यों ने इस बार जरूरतमंदों को नए कपड़े और भूखों को खाना खिलाकर दिवाली को सार्थक बनाया। डोनेट थोड़ा सा और ल्यासा पिछले 20 वर्षों से जरूरतमंद लोगो की मदद कर रहा है। इस दिवाली जरूरतमंदों को कपड़े, सैनिटाइजिंग किट, मास्क, स्टेशनरी, नमकीन व मीठा, उपहार दिया गया और साथ ही खाना खिला कर उनके साथ मिलकर उनको खुशी देने की कोशिश की। महिलाओं को साड़ी वितरित कर दिवाली की खुशियां बांटी। कार्यक्रम में नवदृष्टि फाउंडेशन से राज आठ़तिया, विकास, सभापति राजेश यादव, समाज सेवक बांटी शर्मा मौजूद रहे।
हायर सेकंडरी के बच्चों को बांटी गई किताबें
दोनों ही टीम ने मिलकर 11वीं और 12वीं के कुछ छात्रों को उनके पढ़ाई की किताबें और पाठ्य सामग्री दी। टीम ने इसकी शुरुआत 30 बच्चों से की थी, जो उनकी संख्या 250-300 तक पहुंच गई है। इस कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स को जैसे पोस्टमैन, डॉक्टर, सफाई कर्मचारियों आदि को भी सम्मानित किया गया। मौके पर डोनेट थोड़ा सा के अध्यक्ष अभिजीत पारख, ल्यासा की अध्यक्ष सुषमाश्री, खुशी जैन, रूपल गुप्ता, हरजिंदर सिंह, गरिमा राजपूत, साजिद खान, सुचिता राठी, पलक गुप्ता, अन.वंदना, अंकित दिल्लीवार, ऐश्वर्या साहू, अविनाश भट्ट, लाला, भास्कर, हरशु, रितिका, सविता आदि मौजूद रहे।
साभार: दैनिक भास्कर