जाम से परेशानी, 60 फीट की होगी सड़क शिफ्ट होंगी रविशंकर मार्केट की दुकानें
सुभाष चौक से पुराने शनि मंदिर तक हर वक्त जाम, अब समस्या का स्थायी हल ढूंढने में लगा निगम, गौरीशंकर मंदिर से निगम की एंट्री तक चौड़ीकरण का है प्लान
रायगढ़. नगर निगम ने सुभाष चौक से पुराने शनि मंदिर तक सड़क चौड़ी करने के लिए प्लान बना लिया है। मास्टर प्लान के मुताबिक इसकी चौड़ाई 75 फीट होनी है लेकिन फिलहाल चौड़ाई 60 फीट की जाएगी। अड़ंगा न लगे इसलिए निगम ने पहले ही हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल कर दिया है। 2011-12 में तत्कालीन कलेक्टर अमित कटारिया की पहल पर यह प्लान बनाया गया था लेकिन फिर ठंडे बस्ते में चला गया। पुराने प्लान के मुताबिक गौरीशंकर मंदिर के कोने से नगर निगम के मुख्य गेट तक की एल-आकार में बनीं दुकानें हटाकर निगम परिसर के भीतर कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट की जानी थी। सुभाष चौक से पुराने शनि मंदिर तक हर दिन हर घंटे जाम लगता है। सड़क की चौड़ाई लगभग 18 फीट रह गई है। इस सड़क से शहर की बड़ी आबादी गुजरती है। दो पहिया, कारें, छोटे मालवाहक, ऑटो की आवाजाही से ट्रैफिक बिल्कुल रुक जाता था। यातायात पुलिस ने यहां स्टॉपर लगाकर डिवाइडर बनाया है लेकिन इससे सड़क की चौड़ाई 7-7 फीट रह गई है। कलेक्टर भीम सिंह के आदेश के बाद निगम प्रस्ताव तैयार कर रहा है। यहां मौजूद निगम की दुकानों को शिफ्ट करने की तैयारी है। कलेक्टर ने यहां लगने वाले जाम को देख तुरंत उपाय करने के लिए कहा था।
जरूरी है उपाय
सड़क वर्तमान कागजों में 18 मीटर है। 2011 में बने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के पन्नों पर यहां 24 मीटर सड़क प्रस्तावित है लेकिन वास्तविक में यहां पर सड़क 18 फीट ही चौड़ी रह गई है। उस पर पुलिस ने ट्रैफिक जाम को कम करने यहां बीच में स्टॉपर लगा दिए हैं। हालांकि सुभाष चौक से ओवरब्रिज के कोने तक सड़क 60 फीट चौड़ी हो जाए तो भी राहत नहीं मिलेगी। सुभाष चौक से स्टेशन चौक और हंडी चौक तक की चौड़ाई अभी 18 से 40 फीट है।
कैविएट दायर कर चुके हैं
“सड़क का चौड़ीकरण करने की प्लानिंग है। निगम की कुछ दुकानों को सुविधा अनुसार शिफ्ट भी किया जा सकता है। काम के दौरान बीच में कोई रुकावट ना हो, इसलिए हमने पहले ही कोर्ट में कैविएट दायर कर दिया है।”
-आशुतोष पांडेय, आयुक्त, ननि, रायगढ़
साभार: दैनिक भास्कर