जेवरा में ग्रामीण ने की खुदकुशी, रसोई घर में गमछे के फंदे से लटकती मिली लाश
एक ही परिवार में आत्महत्या की तीसरी घटना
मुलमुला. ग्राम जेवरा निवासी संतोष कुमार कश्यप (47 वर्ष) ने घर के रसोई में गमछे से फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली । प्रतिदिन की तरह संतोष अपने घर में रात दस बजे भोजन कर सोया था। घर में उसकी पत्नी राजकुमारी और पुत्री राशिकला भी सो रहे थे। 29 दिसंबर की सुबह पत्नी ने संतोष को रसोई कमरे में फंदे में लटकते हुए देखा, जिसकी सूचना आस पड़ोस वालो को दी। पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को फंदे से उतार कर पीएम कराया। इनके परिवार में तीन मौत जहर सेवन से हुई थी। विवेचक एसआई एसके शर्मा ने बताया कि संतोष को शराब पीने की लत थी। सोमवार की रात में वह खाना खाकर सोया मंगलवार को उसे फंदे पर देखा गया। उन्होंने बताया कि संतोष को मिलाकर इसके परिवार में आत्महत्या के तीन मामले हो चुके हैं। इससे पहले उसके पिता और बड़ी बेटी भी सुसाइड कर चुके हैं।
साभार: दैनिक भास्कर