जो उद्योग शुरू नहीं हुए उनसे वापस लेंगे जमीन: जयसिंह
रायगढ़. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सोमवार को कलेक्टोरेट स्थित सृजन सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई। राजस्व मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिन उद्योगों को जमीन दी गई है और वे इकाई नहीं लगा रहे हैं तो जमीन वापस ली जाएगी। जो उद्योग लगाने में रुचि रखते होंगे उन्हें मौका दिया जाएगा। इससे पहले भी बस्तर के लोहंडीगुड़ा में किसानों की जमीन को वापस ली गई थी। गिरदावरी में किसानों के नाम काटे जाने के मसले में मंत्री जयसिंह ने कहा कि पहले की सरकारों में गलत तरीके से रकबा चढ़ाया जाता था, उसे हटाने के लिए गिरदावरी में कड़ाई की गई। नजूल जमीन कब्जाधारकों को नोटिस जारी हो रहा है, इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती नहीं हटाया जाएगा और ना ही मकान तोड़े जाएंगे।
एनटीपीसी अफसरों के साथ भी की बैठक
राजस्व मंत्री ने एनटीपीसी प्रबंधन के अफसरों के साथ बैठक ली। इसमें घरघोड़ा रेल कॉरीडोर में जिन किसानों की जमीन गई है, उन्हें मुआवजे के प्रकरणों को निपटाने और रेललाइन काम जल्दी करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से काम धीमी गति से चल रहा है। उन्होंने एनटीपीसी प्रबंधन को भू-विस्थापितों को नौकरी और मुआवजे के प्रकरणों को जल्द निपटारा करने के लिए कहा है।
साभार: दैनिक भास्कर