डॉक्टर के घर मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सायबर सेल की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस
जशपुर. डॉक्टर के घर में काम करने वाली युवती का मोबाइल चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। घटना जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है। सुमित्रा यादव ने 29 सिंतबर 2020 में बगीचा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 सिंतबर को अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल को चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल का लोकेशन लगातार ट्रेस और गुरुवार को घुघरी के सकुल (19) पिता श्यामलाल के घर के पास से बरामद किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सुमित्रा जब बगीचा में पदस्थ डॉक्टर के घर में काम करने गई थी। उस समय मोबाइल को घर के बाहर थैला में टांग दी थी। जिसे वह देख लिया था और उसने मोबाइल चोरी लिया। पुलिस ने आरोपी सकुल को न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है।
साभार: दैनिक भास्कर