तसर रेशम का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को बताया खेती का तरीका
रायगढ़. बुनियादी बीज प्रगुणन एवं प्रशिक्षण केंद्र बोईरदादर द्वारा 18 नवंबर को तसर रेशम फार्म तोरना, बरमकेला में एक दिवसीय कृषक जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। तोरना में विगत 10-12 वर्षों से कोसा का उत्पादन किया जा रहा है। यहां तसर रेशम के उत्पादन की भी संभावना है। कार्यक्रम में जेजे गुप्ता प्रक्षेत्र अधिकारी ने तसर कीट पालकों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके समस्याओं का निराकरण किया। डॉ. एमके रघुनाथ ने किसानों को उत्तम कोसा बीज उत्पादन करने एवं उत्पादन में वृद्धि करने संबंधी आवश्यक तकनीक के बारे में जानकारी दी। तसर रेशम कीट पालन में रोग नियंत्रण के उपाय, व्यवस्थित कीट पालन करने के तरीके, तसर खाद्य पौधों के रखरखाव के लिए वर्मी कम्पोस्ट, गोबर खाद, नीम खली इत्यादि का प्रयोग करके बीज कोसा का उत्पादन करने संबंधित तकनीकी का किसानों जानकारी दिए। इस कार्यक्रम में 40 से अधिक तसर कृषक हितग्राहियों ने भाग लिए। कार्यक्रम में बुनियादी बीज प्रगुणन एवं प्रशिक्षण केंद्र, बोईरदादर, रायगढ़ से रेवती कुमार, जेजे गुप्ता, डाॅ. एमके रघुनाथ, भागीरथी पटेल, मुरलीधर देवांगन व 40 से अधिक किसान शामिल हुए।
साभार: दैनिक भास्कर