दुकान का ताला तोड़कर चोर ले गए राशन का सामान; जाते हुए ताला लटका गए
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में किराना दुकान में घुसे चोरों ने राशन के सामान, सिगरेट और गुटखे के पैकेट पर हाथ साफ कर दिया। साथ ही गल्ले में रखे 6 हजार रुपए भी ले गए।
रतनपुर क्षेत्र के धान मंडी के पास की घटना, सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो चला पता
दुकान के पीछे का दरवाजा खोल वहां से सामान लेकर भाग निकले, 6 हजार कैश भी चोरी
रतनपुर थाना क्षेत्र के एक किराना दुकान में घुसे चोरों ने राशन के सामान, सिगरेट और गुटखे के पैकेट पर हाथ साफ कर दिया। साथ ही गल्ले में रखे 6 हजार रुपए भी ले गए। जाते हुए चोरों ने शटर में ताला लटका दिया और पीछे का दरवाजा खोलकर भाग निकले। अगले दिन सुबह दुकानदार जब पहुंचा तब घटना की जानकारी हुई।
जानकारी के मुताबिक, कहरापारा निवासी कृष्णचंद कहरा की धान मंडी के सामने मेन रोड पर किराना दुकान है। रोज की तरह रविवार रात करीब 10 बजे पीछे के गेट और सामने का शटर व चैनल गेट बंद कर कृष्णचंद घर चले गए। सोमवार सुबह वे जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था। पीछे का दरवाजा भी खुला था।
शक न हो इसलिए दुकान के बाहर शटर में ताला फंसाया
कृष्णचंद ने बताया कि उन्होंने दुकान के अंदर जाकर देखा तो गुटखे की 4 बोरी, एक पेटी गुड़, एक पेटी रिफाइंड ऑयल, एक बोरी डिटर्जेंट पाउडर, 3 बोरी नहाने का साबुन, सिगरेट सहित करीब 40 हजार रुपए का सामान गायब था। वहीं गल्ले में रखा 6 हजार रुपए कैश भी गायब था। चोर जाते हुए दुकान के शटर के बाहर टूटे ताला को लटका दिया था ताकि किसी को शक न हो। साभार: दैनिक भास्कर