दुकान का ताला तोड़कर 20 हजार का सामान पार
अकलतरा. सब्जी मार्केट के पास परमानन्द कान्फ्रेंसरी दुकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों द्वारा बुधवार की रात दुकान के अन्दर से 5500 रुपये नगद, चांदी की लक्ष्मी जी की मूर्ति, पान मसाला 1 बोरी कीमती 6000, पान मसाला 30 पैकेट कीमती 4000, गल्ले में रखा हुआ स्कीम का 50 नग कूपन दुकान के हिसाब किताब की दो डायरी सहित 20 हजार रुपये का सामान पार कर दिया गया। गुरूवार 6 बजे दुकान के सामने से गुजर रहे कुछ लोगों ने परमानन्द कान्फ्रेंसरी के सामने का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया। दुकान के संचालक परमानन्द शादीजा को मोबाइल में सूचना दी गई। दुकान संचालक द्वारा थाना में सूचना देने पर स्टाफ द्वारा दुकान का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली गई। परमानन्द कान्फ्रेंसरी के पास स्थित अग्रवाल किराना स्टोर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गई। रात्रि 2 बजकर 50 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद एक युवक दुकान से बाहर निकलता हुआ दिखाई पड़ रहा है। युवक द्वारा एक-एक करके दो बार सामानों को दुकान से बाहर निकाला गया।
साभार: दैनिक भास्कर