दोस्त ने ही पहले पीटा था फिर शरीर में लगाई थी आग
हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांजगीर. बम्हनीडीह में युवक शिवशंकर पटेल को जिंदा जलाकर उसके दोस्त ने ही मारा था। उसे जलाते हुए भी साथ में पिकनिक के लिए गए दोस्त ने ही देखा था और मृतक के भाई को जाकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 5 दिसंबर को बम्हनीडीह के पटेलपारा के तीन दोस्त शिवशंकर पटेल, रामायण पटेल व पवन कुमार पिकनिक के लिए गए थे। तीनों ने शराब पी और पार्टी की। शाम को रामायण पटेल का पवन कुमार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि रामायण पटेल पवन कुमार को मारने लगा। एसडीओपी पद्मश्री तंवर ने बताया तीनों नशे में थे। रामायण पटेल बुरी तरह से पीट रहा था, तो शिवशंकर उसे मारने से मना कर रहा था। इससे रामकुमार आवेश में पवन कुमार को छोड़ कर शिवशंकर को मारने लगा। मौका पाकर पवन वहां से दूर भाग गया और छुपकर देखने लगा। आरोपी शिवशंकर को पीटा तो वहीं गिर गया, पर वह मरा नहीं था। नशे से न वह उठ भी नहीं सका और विरोध भी नहीं पाया। आरोपी रामायण इतने गुस्से में था कि उसने अपने दोस्त के कपड़े को ही फाड़ कर उसे जिंदा जला दिया।
छुपकर बचाई जान लेकिन दोस्त को नहीं बचा सका
साथ में गए युवक पवन ने पुलिस को बताया कि किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भागा, लेकिन उसे आशंका थी इसलिए वह कहीं छुपकर उसे मारते देखता रहा। इस दौरान अचानक उसने आग जलते देखा और आरोपी रामायण पटेल को मौके से भागते देखा तो वह मौके पर पहुंचा तो शिवशंकर पटेल जल रहा था। उसने वापस आकर उसके भाई को घटना की जानकारी दी।
दोस्त ने की हत्या
“आरोपी से पहले उसके दोस्त पवन का विवाद हुआ। वह उसे मार रहा था, जिसे शिवशंकर मारने से मना कर रहा था। बाद में वह उसे ही मारने लगा, जिससे वह उठ नहीं पाया और युवक ने उसे आग लगा दी।”
-श्रीमती मधुलिका सिंह, एएसपी
साभार: दैनिक भास्कर