दो बच्चों का बाप, 14 साल की नाबालिग को शादी के लिए धमका रहा था, जुर्म दर्ज
6 महीने तक आरोपी करता रहा परेशान, आखिर में पहुंची थाने
रायगढ़. चक्रधरनगर थाने में छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया है। आरोपी शादीशुदा ही नहीं बल्कि दो बच्चों का पिता है, वह मोहल्ले में काम करने आई नाबालिग लड़की को शादी के लिए धमका रहा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की। आरोपी आकाश चौहान (36) मिट्ठुमुड़ा क्षेत्र का निवासी है। इसी इलाके में 14 साल की नाबालिग अपने परिवार के साथ रहती है। आरोपी लगभग 6 महीनों से नाबालिग को परेशान कर रहा था। नाबालिग ने कई बार उससे पीछा छु़ड़ाने की कोशिश की। लेकिन वह आए दिन नाबालिग का पीछा कर उसे परेशान करने लगा। पिछले कुछ दिनों से वह किशोरी को शादी करने के लिए दबाव और धमकी दे रहा था। नाबालिग ने चक्रधर नगर थाने में पहुंचकर अपनी शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा है।
तीन साल साथ रहा फिर 30 हजार रुपए लेकर फरार
चक्रधरनगर थाने में ही एक मामला दुष्कर्म का आया हुआ है। आरोपी पहले महिला के साथ तीन सालों तक रहा। इसके बाद 30 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। इन तीन सालों में आरोपी लगातार महिला के साथ संबंध बनाता रहा। पुलिस ने आरोपी शिवदास महंत के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। चक्रधर नगर पुलिस आरोपी की खोज में गई थी लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका है।
साभार: दैनिक भास्कर