नहाने के लिए महिलाओं को जाना पड़ रहा अब एक किलोमीटर दूर
सेमरा. मछली पकड़ने के लिए सरपंच ने रातों रात तालाब का मेड़ तोड़ डाला। तालाब में गंदगी और पानी नहीं होने से महिलाओं को नहाने के लिए एक किमी दूर जाना पड़ रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है, पर सरपंच के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। सेमरा से रिंगनी मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना से मंजूरी मिली है, जिस पर मुरूम निकालने के लिए किसानों की खड़ी फसल पर तालाब ठेकेदारों से मिलीभगत कर मछली मारने और उसमें कमाई के लिए निस्तारी तालाब का पानी बहा दिया।
15 दिन बाद कार्रवाई नहीं
“सेमरा से कुटरबोड निस्तारी तालाब को बिना प्रस्ताव के तोड़ दिया गया, जिस पर गांव के मोहल्ले की महिलाओं को नहाने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है। इसकी शिकायत तहसीलदार और कलेक्टर से की 15 दिन बीतने के बात भी कार्यवाही नहीं हुई है।”
-अहिल्याबाई नंद लाल निषाद, उपसरपंच सेमरा
साभार: दैनिक भास्कर