नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला बिजली मिस्त्री गिरफ्तार
जशपुर. दुलदुला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की फोटो वायरल कर देने की धमकी देकर दुष्कर्म और मारपीट करने वाले बिजली मिस्त्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड का बरही निवासी युगल किशोर साहू (25) पीड़िता के घर के पीछे किराए का मकान लेकर वायरिंग का काम करता था। 28 अप्रैल 2020 को नाबालिग लड़की की फोटो खींचकर जबरन शादी का दबाव बनाते हुए मंदिर के पास उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युगल किशोर मौका पाकर नाबालिग को डरा-धमकाकर अपनी हवस पूरी करता रहा। 20 नवम्बर की सुबह 8 बजे पीड़िता के माता-पिता काम करने गए तब आरोपी लड़की के घर घुसा और नाबालिग ने जब शारीरिक सम्बन्ध बनाने से मना किया तो आरोपी युवक ने पीड़िता से बुरी तरह से मारपीट कर दुष्कर्म किया। आरोपी के लगातार दरिंदगी से तंग आकर पीड़िता ने अपने साथ हुई सभी घटनाओं की जानकारी परिजनों को बताई। जिसपर पीड़िता के माता-पिता ने 21 नवम्बर को आरोपी के खिलाफ दुलदुला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत पर दुलदुला पुलिस ने 22 नवम्बर की सुबह 11 बजे उसे बोड़ाछापर के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी झारखंड भागने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
साभार: दैनिक भास्कर