पैसे नहीं देने पर एक युवक को चाकू घोंपा
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
रायगढ़. नगर निगम के सामने देर शाम कुछ युवकों ने पैसे नहीं देने पर एक युवक को चाकू घोंपकर घायल कर दिया है। युवक को मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार अनीश सिंह निवासी जूट मिल रविवार रात लगभग 8 बजे अपने दोस्त मनीष सिंह के साथ पुराने शनि मंदिर के पास घूम रहा था। इसी दौरान चाहत शुक्ला और कपिल सोलंकी के साथ दो अन्य लोग मिले, सब नशे में थे। आरोपियों ने युवक से जैकेट खरीदने के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर चाहत शुक्ला ने पहले लोहे के राड से अनीश के सिर में मारा। इसके बाद कपिल सोलंकी ने चाकू घोंपने की कोशिश की। इसमें बीच-बचाव करने आए शानू नाम के युवक को चोट लगी। इसके बाद मनीष ने अनीश सिंह के पिता को घटना की जानकारी दी। युवक को इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया। इसके बाद घायल के पिता ने कोतवाली थाने में पहुंच अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध 307, 384, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
साभार: दैनिक भास्कर