प्लेसमेंट कर्मियों के नाम से पैसा निकालने और जेम पोर्टल से हुई खरीदी की जांच शुरू
डिप्टी कलेक्टर की टीम ने शुरू की जांच, पूर्व सीएमओ से की पूछताछ
अकलतरा. नगर पालिका परिषद कार्यालय में जैम पोर्टल से क्रय की गई सामग्री एवं सहायक ग्रेड तीन अखिलेश भारद्वाज द्वारा परिजनों के नाम पर कलेक्टर दर पर लाखों रुपए की राशि की हेरफेर की जांच करने के लिए डिप्टी कलेक्टर केएस पैकरा एवं करूण डहरिया पहुंचे। डिप्टी कलेक्टर केएस पैकरा द्वारा जैम पोर्टल में खरीदी गई सामाग्री की जानकारी सीएमओ अशाेक शर्मा से ली गई। क्रय पंजी, स्टॉक पंजी एवं आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। जांच टीम द्वारा तत्कालीन सीएमओ एचडी रात्रे को बुलाकर पूछताछ की गई। शिकायतकर्ता नगर पालिका अध्यक्ष शांति भारते ने जैम पोर्टल से क्रय की गई सामग्री के भौतिक सत्यापन की मांग की। जांच टीम द्वारा सहायक ग्रेड तीन अखिलेश भारद्वाज से प्लेसमेट कर्मचारियेां के संबंध में पूछताछ की गई। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों के नाम पर प्लेसमेंट कर्मियों की राशि ट्रांसफर की है। जिसकी शिकायत पार्षदों ने की थी। जांच अधिकारी डिप्टी कलेक्टर केएस पैकरा ने बताया कि नगर पालिका में जैम पोर्टल मे खरीदी गई सामग्रियों की जानकारी ली गई है। तत्कालीन सीएमओ एचडी रात्रे एवं नगर पालिका अध्यक्ष शांति भारते का बयान दर्ज किया गया है।
साभार: दैनिक भास्कर