फ्लिपकार्ट एजेंट बन जिंदल कर्मी से ठग लिए 35 हजार
रायगढ़. कोतरा रोड अटल आवास निवासी जिंदल कर्मी महेश कुमार के खाते से ठग ने 35 हजार पार कर दिए। ठग ने फ्लिपकार्ट का एजेंट बनकर फ़ोन किया था। 5 नवंबर की दोपहर महेश के फोन पर ठग ने फ्लिपकार्ट एजेंट बन कर बात की। युवक से एटीएम कार्ड की सारी जानकारी ली गई। कार्ड अपडेट कराने के नाम पर ठग को सारी जानकारी दी। कुछ देर बाद युवक के मोबाइल में 35 हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। इसके बाद युवक ने एसबीआई बैंक में पहुंच एटीएम को ब्लॉक कराया। ब्लॉक कराने पर बाकी पैसे बच गए। कोतवाली पुलिस ने सूचना पर अज्ञात ठग के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इन दिनों ठगों का एक गिरोह सक्रिय है जो दूसरे राज्यों के हाईकोर्ट या बड़ी कोर्ट में आपके खिलाफ मामला दर्ज बताकर मेल भेजते हैं और सेटल कराने के नाम पर पैसे ठगते हैं।
साभार: दैनिक भास्कर