बकरी चुराने स्कार्पियो व इनोवा का उपयोग, 5 गिरफ्तार

चोरी की बकरियों के साथ पांच चोर व पीछे चोरी में प्रयुक्त गाड़ियां।
जांजगीर. जिले में बकरी चुराने वाले एक गिरोह को सारागांव पुलिस ने पकड़ा है। ये चोर बकरी चुराने के लिए स्कार्पियो और इनोवा जैसी महंगी गाड़ी का उपयोग करते थे। बकरियों को इन्हीं गाड़ियों में भरकर ले जाते थे, जिससे किसी को शक भी नहीं होता था। बकरी चोरी का मास्टर माइंड टीपू के खिलाफ बिलाईगढ़ में बकरी चोरी के आरोप में चालान हो चुका है। सारागांव थाना प्रभारी एसआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि सरवानी की महिला गेंदबाई केंवट पति द्वासराम के घर से घटना 12-13 नवंबर की दरमियानी रात अज्ञात चोर उसके कोठा का ताला तोड़कर 18 बकरियों को चुराकर ले गया था। 13 नवंबर को बकरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस बीच पुलिस को मुखबीर से बम्हनीडीह के वार्ड क्रमांक 4 निवासी शरीफ अली उर्फ टीपू पिता असगर अली के संदिग्ध हरकतों की जानकारी मिली। पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो उसके खिलाफ बिलाईगढ़ थाना में बकरी चोरी होने का प्रकरण दर्ज मिला। इसमें वह चालान भी हुआ है। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपने अन्य साथियों बम्हनीडीह के ही वार्ड क्रमांक 3 निवासी संजू मिरी पिता जाहिर मिरी, धनुहार पारा चिल्हाटी निवासी रमजान अली उर्फ बल्ला पिता चांद अली, वार्ड क्रमांक 26 मगरपारा बिलासपुर निवासी मनीष पटेल पिता गेंदराम पटेल मस्जिद गली चिल्हांटी निवासी वाहिद खान के साथ मिलकर बकरियों को चुराना कुबुल कर लिया। पुलिस ने उसके द्वारा चोरी कबूल करने पर अन्य आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ा गया।
ताकि किसी को शक न हो इसलिए लक्जरी गाड़ी
आरोपी टीपू के पास स्कार्पियो क्रमांक सीजी04 एचसी-6020 और मनीष पटेल के पास इनोवा क्रमांक सीजी 07 9839 है। ये इन दोनों गाड़ियों का प्रयोग चोरी में करते थे। रात में लक्जरी गाड़ियों की कोई जांच नहीं होती इसलिए शातिर आरोपी इसी गाड़ी का उपयोग करते थे।
साभार: दैनिक भास्कर