बिना मास्क के घूमते लोगों पर 23 हजार का जुर्माना, 13 टीमें लगी हैं कार्रवाई में
रायगढ़. निगम की टीम ने गुरुवार को शहर के 13 जगहों पर टीम बनाकर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान बिना मास्क के घूमते दिखे लोगों से 200 रुपए का जुर्माना लिया गया। साथ ही मास्क देकर घर से निकलने के दौरान मास्क निकालने की बात कही। कुछ जगहों पर कार्रवाई के दौरान निगम की टीम से राहगीरों की बहस भी हुई। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बीच संक्रमण की रफ्तार रोकने अब निगम की टीम हर रोज सड़कों पर दिखाई दे रही है। एक तरफ नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। दूसरी तरफ शहर में बिना मास्क के तफरी कर रहे लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को निगम की 13 अलग-अलग टीमों ने मिलकर शहर के सभी चौक-चौराहों में मिलकर जुर्माना वसूला। दिनभर की कार्रवाई में 23 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त किया गया।
साभार: दैनिक भास्कर