ब्राह्मण समाज संपूर्ण समाज का मार्गदर्शक: राजेश्री
भीमा तालाब के शनि मंदिर परिसर में ब्राह्मण समाज ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
जांजगीर. ब्राह्मण समाज अग्रणी समाज है, यह संपूर्ण समाज का मार्गदर्शन करता है इसलिए हम सभी का उत्तरदायित्व भी समाज के प्रति बढ़ जाता है उक्त बातें राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉ. रामसुंदर दास महाराज ने कही। रविवार को वे भीमा तालाब स्थित शनि मंदिर परिसर में एक दिवसीय सम्मान समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ राजेश्री महंत का उपस्थित अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम और सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मंच के कलाकारों ने हारमोनियम और तबले पर राज्य गीत की प्रस्तुति दी। अतिथियों के सम्मान के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजेश्री महन्त ने कहा कि चारों युग से जब-जब समाज पर संकट आया उसे मिटाने का कार्य विप्र समाज ने किया है, भगवान परशुराम के एक हाथ में शस्त्र और दूसरे हाथ में शास्त्र होता है इसका यह अर्थ यह है कि शस्त्र का ध्यान तो रखना चाहिए लेकिन शास्त्र का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। सुदामा के चरित्र की कथा सभी लोग जानते हैं सुदामा स्वाभिमानी था भिक्षावृत्ति करने का उल्लेख शास्त्रों में कहीं भी नहीं है। हमने अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा हम हमेशा कहते आए हैं कि सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया अर्थात समाज में सभी सुखी हो, सभी निरोगी हो, सब का समान उत्थान और विकास हो यही हमारे शास्त्रों का सूक्ति वाक्य है। अखंड ब्राह्मण समाज के द्वारा मंगल भवन निर्माण के लिए भूमि प्रदान करने की मांग को उन्होंने शासन को अवगत कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से अखंड ब्राह्मण समाज के प्रदेशाध्यक्ष योगेश तिवारी, प्रान्त संयोजक संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, श्री पद्मेश शर्मा, दिनेश दुबे, भारती किरण शर्मा, अनीता दुबे, रेखा त्रिपाठी, श्रीमती मंजू शर्मा, पवन चतुर्वेदी, संजय शर्मा, निशा तिवारी, राजेंद्र शुक्ला, कौशल प्रसाद मिश्रा, अरुण शर्मा, दिनेश चतुर्वेदी, मदन तिवारी, राम तीरथ दास जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
साभार: दैनिक भास्कर