भुइयां पोर्टल पर जमीन का रिकॉर्ड होगा अपडेट, एसडीएम रखेंगे नजर
रायगढ़. जिले में टिकरा, भाठा को भी खेत बताकर धान बेचने वाले किसानों के खेतों में जाकर गिरदावरी की गई है। इसे भुइयां पोर्टल में अपलोड करने पर रकबा कम हुआ है। एक बार फिर भुइयां पोर्टल में राजस्व अधिकारियों की नजर रहेगी। उसमें अपलोड होने वाले रिकॉर्ड का सत्यापन एसडीएम और तहसीलदार करेंगे। एसडीएम और तहसीलदारों को पत्र लिखकर 7 से 9 नवंबर तक गांवों में विशेष शिविर आयोजित कर राजस्व रिकार्ड के अनुरूप भुइयां में दर्ज रिकॉर्ड के सत्यापन की कार्रवाई करेंगे। धान खरीदी के लिए त्रुटि रहित राजस्व रिकॉर्ड की आवश्यकता है। चूंकि पंजीयन मॉड्यूल को ऑनलाइन भुइयां पोर्टल में लिंक किया गया है।
भुइंया में त्रुटि से खरीदी प्रभावित हुई तो कार्रवाई
भुइयां रिकॉर्ड की त्रुटि की वजह से धान पंजीयन या धान विक्रय में बाधा आती है तो संबंधित पटवारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक करवाई की जाएगी। इसके लिए संबंधित एसडीएम, कलेक्टर को सूचित करेंगे।