मानसिक विक्षिप्त ने लगाई आग, 3 दुकान, एक कार जलकर खाक
जांजगीर. मंगलवार की रात 11 बजे सड़क से गुजर रहे एक सनकी अधेड़ व्यक्ति ने कचहरी चौक के पास पांच दुकानों में आग लगाने की कोशिश की। दो जगह पर आग लगी देख लोगों ने बुझा दिया। उनके जाने के बाद सनकी फिर मौके पर पहुंचा और सड़क किनारे जूते-चप्पल, कपड़ा की दुकान तथा एक जलेबी दुकान के किनारे फिर आग लगा दी। इस आगजनी में तीनों दुकान आग की चपेट में आ गई। दो में तो सब कुछ खाक हो गया वहीं तीसरी दुकान कुछ जली, पास में रखी एक कार भी आग की चपेट में आ गई और आधी जल गई। आग बुझाने में पुलिस व दमकल कर्मियों को ढ़ाई घंटे लग गए।
दूसरे प्रयास में लगी आग को बुझा नहीं पाए लोग
तीनों दुकानों में आग लगाने से पहले उसी व्यक्ति ने नारियल पानी वाले और उसी लाइन नेताजी चौक की ओर जाने वाली सड़क के पास एक और स्थान पर दुकान में आग लगाने की कोशिश। मौके पर उपस्थित चुन्नू थवाईत ने बताया कि नारियल पानी वाली दुकान के पास लगी आग देखकर उनके बेटों ने आग बुझाई। दूसरी ओर लगी आग को बुझाने का काम वहां से बाइक में गुजर रहे एक युवक ने किया।
आग की लपटें उठती देखीं तो पुलिस को सूचना दी
नेता जी चौक से कचहरी चौक की ओर जाने वाली सड़क किनारे लक्ष्मी प्रसाद सूर्यवंशी की जूते चप्पल की दुकान थी।बाजू में ही राजस्थान निवासी दिनेश चौधरी हरियाणा जलेबी दुकान चलाता था। इससे लगी हुए कंबल आदि की भी दुकानें थी। मंगलवार की रात 11 बजे अधेड़ सनकी ने उसमें आग लगा दी। वहां से गुजर रहे लोगों ने एक बार आग बुझाई तो उनके जाने के बाद उसने दोबारा आग लगा दी। मोहल्ले वालों ने आग की लपटें देखी तो पुलिस को सूचना दी।
सीसीटीवी फुटेज में दो बार आग लगाते दिखा सुनील
पुलिस ने दुकान के सीसी कैमरे को खंगाला तो उसमें एक अधेड़ दुकान में आग लगाते दिखा। उसे बाइक में आ रहे एक युवक ने बुझाई। इसके बाद अधेड़ दोबारा घुमते हुए पहुंचा और दुकान में आग लगा दी। और जैसे जैसे आग बढ़ी, वह भाग गया। टीआई लखेश केंवट ने वह फुटेज देखा। फुटेज में दिख रहे अधेड़ की पहचान लोगों ने सुनील सोनी के रूप में की। रात में ही पुलिस ने उसे पकड़ा। उसके खिलाफ पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज किया है।
साभार: दैनिक भास्कर