मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू होंगी ऑफलाइन कक्षाएं
स्टूडेंट्स के पास ऑनलाइन क्लासेस का भी विकल्प, स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी शुरू
जांजगीर. जिले के सभी स्कूल कॉलेज में रौनक लौटने वाली है। सोमवार से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक सभी स्कूल व कॉलेजों की सभी कक्षाओं में पढ़ाई शुरू होगी। राज्य सरकार की मंशा अनुरूप सभी स्कूल कॉलेजों में तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है। शनिवार को कैबिनेट में निर्णय के बाद जारी किए गए निर्देशों के अनुसार सभी प्राचार्यों को स्कूल खोलने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं यूनिवर्सिटी से कॉलेजों को भी शेष नियमित कक्षाएं लगाने को कहा गया है। सरकार के इस आदेश का प्राइवेट स्कूल संचालकों को बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि वे दसवीं व बारहवीं तक के विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी तक के लिए नहीं बुला पा रहे थे। अब हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की चार कक्षाएं लगाई जा सकेंगी। स्कूल कॉलेज शुरू होने की चर्चा शिक्षकों और अभिभावकों के बीच चल रही थी। कैबिनेट में पहली से आठवीं तक की कक्षाओं को बंद रखने का निर्णय लिया है। नवमी से बाहरवीं तक के सभी स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगाने पर सहमति बनी। डीईओ के अनुसार राज्य स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पाठ्यक्रम में किसी भी तरह की कटौती नहीं की है। इस शैक्षणिक वर्ष में पाठ्यक्रम के अनुरूप ही परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अनुरूप ही बचे पाठ्यक्रम की पढ़ाई कराई जाएगी।
घर पर रहने वालों के लिए ऑनलाइन क्लास
ऑफलाइन पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल कॉलेजों में शिक्षक और प्रोफेसर को ऑनलाइन कक्षाएं सतत रूप से जारी रखने निर्देश हैं। ऐसे में जो स्टूडेंट्स स्वास्थ्य गत या फिर अन्य कारणों से कॉलेज या स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। वे ऑनलाइन पढ़ाई घर पर रहकर भी कर सकते हैं। हालां कि थोड़े समय बाद शासन इस पर फिर से निर्णय ले सकता है।
दसवीं और बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षा आज से
स्कूल में आज से 10 वीं और 12 वीं कक्षा के प्रयोगिक परीक्षाएं भी प्रारंभ जारी होने जा रही है। शासन द्वारा निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार 15 फरवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू होनी है। इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को 10वीं और 12 वीं के प्रयोगिक पाठ्यक्रमों के अनुसार परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।
कोविड-19 की गाइडलाइन का करना होगा पालन
कैबिनेट में स्कूलों खोलने के निर्णय के साथ ही समय-समय पर जारी राज्य शासन के निर्देशों के पालन करने की बात भी कही गई है। इसके अलावा वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 के लिए जरूरी एडवायजरी का पालन करने की भी बात कही गई है।
पूरा कॉलेज हमने सैनिटाइज करा दिया है
“15 से ऑफलाइन क्लास शुरू होगी, लेकिन अभी कुछ समय तक स्टूडेंट्स को ऑनलाइन भी पढ़ाया जाएगा। शासन के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए हमने पूरे कॉलेज परिसर को सैनिटाइज कराया है। स्टूडेंट्स की बैठक व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग के साथ की गई है। उनके लिए मास्क की अनिवार्यता भी तय की गई है।’’
-डॉ एपी वर्मा, प्राचार्य टीसीएल कॉलेज जांजगीर
प्राप्त निर्देशों के अनुरूप होगा संचालन
“स्कूलों का संचालन प्राप्त निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए हमने पांच ब्लॉक के 165 स्कूल प्राचार्य को निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देश में कोविड के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ऑफलाइन कक्षाएं लगाने के निर्देश है। आगे कोई गाइड लाइन शासन से हमें प्राप्त होगी तो उसका भी पालन किया जाएगा।”
-केएस तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर
साभार: दैनिक भास्कर