मैट्रिमोनियल साइट पर जानकारी देने के नाम पर ठगी, एफआईआर दर्ज
रायगढ़. मैट्रिमोनियल साइट पर दूल्हे की जानकारी देने के नाम पर ठगी की गई है। कोतवाली पुलिस ने सूचना के बाद अपराध दर्ज कर लिया है। श्वेता विश्वकर्मा उर्फ श्वेता अग्रवाल रायपुर में आपकी मैट्रिमनी नाम की वेबसाइट चलाती हैं। सितंबर में श्वेता ने कार्यालय में मोहित अग्रवाल निवासी अंधेरी ईस्ट मुंबई के विवाह के लिए पंजीयन किया था। युवक की बहन की शादी भी इसी नाम के युवक से तय हुई थी। युवक ने विज्ञापन देख कर दूल्हे मोहित के बारे में जानकारी मांगी। श्वेता विश्वकर्मा ने मोहित अग्रवाल का पूरा डाटा बायोडाटा उपलब्ध कराने के लिये पंजीयन शुल्क 5 हजार रुपए मांगे। पैसे देने के बाद पीड़ित ने 17 सितम्बर को श्वेता विश्वकर्मा से संपर्क किया। एक माह बाद बेवसाइट की संचालक ने जानकारी देने से मना कर दिया। परेशान होकर युवक ने कोतवाली थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने ठगी के विरुद्ध 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
साभार: दैनिक भास्कर