रामबांधा तालाब के पास बनेगी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग
कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाकर पीएम आवास योजना में प्रस्ताव बनाने नपा अफसरों को दिए निर्देश
चांपा. नगर के रामबांधा तालाब के पास कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिसके कारण सौंदर्यीकरण प्रभावित हो रहा है। सोमवार को कलेक्टर यशवंत कुमार तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने अतिक्रमणकारियों के व्यवस्थापन करने के लिए कहा।
इसके लिए उन्होंने मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रस्ताव करने के लिए पालिका के अधिकारियों को कहा। कलेक्टर यशवंत कुमार ने नगर के रामबांधा तालाब परिसर के विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी और ठेकेदार से कहा कि कार्य की गति बढ़ाएं, ताकि समय पर कार्य पूरा हो सके और लोगों को इसका शीघ्र लाभ मिल सके।
लेक्टर ने रामबांधा तालाब के सौंदर्यीकरण के अंतर्गत पथवे निर्माण, गार्डनिंग, तालाब की सफाई, फुटओवर ब्रिज का निर्माण, पाइपलाइन कार्य, वेटिंग हॉल, पंप हाउस, सोलर लाइट स्थापना आदि कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों के आवागमन को ध्यान मे रखते हुए सुव्यवस्थित पार्किंग, चौपाटी आदि कार्य को सुनियोजित ढंग से पूर्ण करने को कहा। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर लोगों के मनोरंजन के लिए बोटिंग सुविधा, परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था आदि के संबंध में भी चर्चा की।
ओवरब्रिज का निर्माण भी समय पर करें
कलेक्टर यशवंत कुमार ने निर्माणाधीन वाय शेप रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी (ब्रिज) के एसडीओ से कहा कि रेलवे के साथ समन्वय कर निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि ब्रिज के सिविल वर्क की गुणवत्ता पर सतत निगरानी रखें और निर्माण कार्य लगातार चले यह सुनिश्चित करें।
साभार: दैनिक भास्कर