रिश्तेदार, मित्रों से कह रहे सॉरी, कोई रूठों को मनाने बाद में देगा पार्टी
रायगढ़. कोरोना संक्रमण के बीच देवउठनी एकादशी के साथ ही शहर में शहनाइयां बजेंगी। इस साल के आखिर तक लगभग 10 मुहूर्त हैं। प्रशासन ने राहत दी है, पहले जहां 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी अब एक शादी में 200 लोग शामिल हो सकते हैं, अगर जगह छोटी हो तो संख्या कम हो सकती है। यानि वैवाहिक स्थल की क्षमता से आधे लोग ही शामिल हो पाएंगे। इसके बाद भी लोग पशोपेश में हैं। अपनों को नहीं बुलाने के लिए किस्तों में पार्टी, फोन पर खेद व्यक्त कर रहे हैं। शादी में किसे बुलाएं किसे नहीं इस उलझन में हैं। शादी के लिए एसडीएम की अनुमति लेना जरूरी है।
लोग नाराज ना हों इसलिए करा रहे हैं मंगलपाठ
सरला विरला निवासी राइस मिल के संचालक विष्णु अग्रवाल कहते हैं, बेटी की शादी 30 नवंबर को है। वर पक्ष भी रायगढ़ से ही हैं। शादी के पहले ही सारे रिश्तेदारों को हमने बता दिया हैं कि सिर्फ 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे। शादी के निमंत्रण पत्र नहीं बांटे हैं। कोरोना की वजह से बाहर से रिश्तेदार कम आएंगे। नजदीकी लोगों में भी कुछ लोगों को नहीं बुला पाएंगे। कॉलोनी के लोगों नाराज ना हो इसलिए, मंगल पाठ कर रहे हैं । व्यापारी मित्रों के लिए मिल में एक छोटी पार्टी रखेंगे।
हमने आग्रह किया है कि परिवार से कम लोग आएं
सिंधी कॉलोनी के दिलीप कुकरेजा की बेटी की शादी 10 दिसंबर को रायपुर में होगी। कुछ महीने पहले सगाई हुई थी तभी रिश्तेदारों से क्षमा मांग ली थी कि, कहा था कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ तो कम लोगों को ही शादी में बुला पाएंगे। संक्रमण का खतरा अभी और बढ़ा है। रात के बजाय दोपहर में शादी रखी है। एक परिवार से एक-दो सदस्य ही आएंगे, 40-50 लोगों की लिस्ट बनाई गई है। कोरोना संक्रमण के बाद वर-वधु को आशीर्वाद दिलाने एक पार्टी रख लेंगे।
25 लोगों की बारात लेकर जाएंगे, बाद में दावत देंगे
धमतरी में जनपद पंचायत सीईओ अमित दुबे की शादी 9 दिसंबर को रायपुर में है। अतरमुड़ा में उनके पिता जी गुणनिधि दुबे कहते हैं, लंबी लिस्ट है। कुछ दिनों तक इंतजार किया, सोचा सब ठीक हो जाए तो सभी को निमंत्रण देंगे। अब अनुमति कुल 200 लोगों की है। बेटे की ऑफिस से कुछ लोग शामिल होंगे। हम यहां से 25 लोगों की बारात लेकर जाएंगे। अमित ने अपने दोस्तों से खेद जताया है। बाद में उन्हें दावत दी जाएगी। रिसेप्शन करें या नहीं इस पशोपेश में हैं।
मियां-बीवी नहीं, एसडीएम होंगे राजी तो होगी शादी
नवंबर में 25, 27 और 30 तारीख, दिसंबर में 1, 6, 8, 9, 10, 11 और 13 तारीख के लिए बुधवार तक 150 लोगों ने अनुमति ली है। 5 बड़े होटल व मैरिज गार्डन से मिली जानकारी के मुताबिक दिसंबर के पहले सप्ताह तक 25 शादियों की बुकिंग हो चुकी है। प्रशासन ने शादियों में केवल दो छोटे साउंड बॉक्स के उपयोग की अनुमति दी है । इसमें डीजे, साउंड बॉक्स सड़क पर नहीं बजा सकेंगे। गाजे-बाजे वैवाहिक स्थल यानि लॉन या होटल के भीतर ही बजा सकेंगे। इसके लिए भी संबंधित थानेदार को जानकारी देनी होगी। शोर-शराबा या अनुमति से अधिक भीड़ हुई तो कार्रवाई होगी। धुमाल, बैंड और डीजे, म्यूजिक सिस्टम का साउंड कम रखना होगा।
संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरतना है जरूरी
“शादी ब्याह जरूरी हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसडीएम से अनुमति जरूरी होगी। एहतियात बरतेंगे तो संक्रमण से बचा जा सकता है। थोड़ी सी लापरवाही से परिवार और मेहमानों को मुश्किल हो सकती है। एसडीएम से अनुमति लेनी होगी, निर्देशों को पालन करना पड़ेगा। पहले 50 लोगों को अनुमति थी अब एक शादी में 200 लोग शामिल हो सकते हैं।”
-भीम सिंह, कलेक्टर
साभार: दैनिक भास्कर