रेजांगला में शहीद हुए जवानों को यादव महासभा के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि
रायगढ़. अखिल भारतीय यादव महासभा रायगढ़ द्वारा 18 नवंबर को रेजांगला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने कारगिल चौक में मोमबत्ती जलाकर रेजांगला में शहीद यादव समाज के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देकर अहीर शौर्य दिवस मनाया गया। 18 नवंबर 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांगला पोस्ट पर मां भारती की रक्षा करते हुए 114 अहीर (यादव) समाज के लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। इस दिन को अखिल भारतीय यादव महासभा द्वारा अहीर शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भी पूरे उत्साह के साथ रेजांगला के वीर सपूतों को याद किया जाता है। वीर सपूतों के नाम हर यादव के घर पर दीए जलाए जाते हैं। इस ऐतिहासिक दिन की याद में अखिल भारतीय यादव महासभा रायगढ़ द्वारा भी कारगिल चौक भुजि भवन के पास मोमबत्ती जलाकर पुष्पांजली अर्पित की गई एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष एसडी यादव, जतिराम यादव, शाखा यादव, विकास ठेठवार, संतोष यादव, महेन्द्र यादव, कमलेश यादव, संजय यादव, जीवन यादव, हुकूमत यादव, कोपेन्द्र यादव, जवाहर यादव सहित कई सदस्य शामिल हुए।
साभार: दैनिक भास्कर