रोड पर रेत, गिट्‌टी, रखकर कर रहे आवागमन बाधित हादसे का शिकार हो रहे हैं लोग, फिर भी कार्रवाई नहीं

चांपा-जांजगीर दोनों नपा क्षेत्र की सड़कों पर अवैध कब्जा, एनजीटी के निर्देशों का भी नहीं हो रहा पालन
जांजगीर-चांपा. शहर के बीच हैवी ट्रैफिक वाली सड़कों से लेकर सार्वजनिक जगहों और सकरी गलियों तक लोग मनमाने ढंग से भवन निर्माण के लिए मटेरियल डंप कर रहे हैं। सड़क के बीच तक रेत, गिट्‌टी और ईंटों के बेतरतीब भंडारण से शहर में परिवहन व्यवस्था तो बिगड़ ही रही है। साथ ही हवा में उड़ने वाले डस्ट भी लोगों के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। इन्हें रोकने के लिए नगरीय निकायों को पर्याप्त अधिकार दिए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद पालिका के जिम्मेदार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे। दैनिक भास्कर की टीम ने गुरुवार को चांपा और जांजगीर नगर के चार प्रमुख सड़कों और सार्वजनिक जगहों में डंप भवन निर्माण सामग्रियों की पड़ताल की। इनकी वजह से कहीं वाहनों की कतारें लगी रही तो कहीं, सड़कों की चौड़ाई कम मिली। कुछ जगहों पर तो लोगों ने डस्ट पार्टिकल से परेशानी होने तक की बात कही। मनमाने ढंग से सड़क पर गिराए गए रेत व गिट्‌टी की वजह से मुख्य सड़क तक संपर्क भी टूट गया है। इससे लोगों घूम कर दूसरे रास्तों से मुख्य सड़कों तक पहुंचना पड़ता है। नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही स्थानीय नागरिकों पर भारी पड़ रही है।
संकरी सड़क पर निर्माण सामग्री रखने से हो रही परेशानी

  1. केस-सदर बाजार चांपा – चांपा नगर पालिका अंतर्गत सदर बाजार में व्यवसायी द्वारा भवन सामग्री सड़क पर गिराया गया है। सड़क पर पड़ी गिट्‌टी और रेत की वजह से सड़क परिवहन तो प्रभावित हो ही रहा है। साथ ही आसपास के अन्य व्यवसायी डस्ट से परेशान है।
  2. केस- कोतवाली के नजदीक – जांजगीर नपा अंतर्गत कोतवाली के नजदीक सड़क पर रेत और ईंट डंप कर रखा गया है। इससे सड़क की चौड़ाई कम होने से कई बार लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
  3. केस- भाठापारा मोहल्ला – भीमा तालाब से सटे इस मोहल्ले में भवन निर्माण के लोगों ने रेत और ईंट गिराकर आधी सड़क पर कब्जा जमा रखा है। इससे वाहन सवारों को गुजरते समय हादसे का डर बना रहता है।
  4. केस- लिंक रोड- जांजगीर नगर के लिंक रोड जैन स्वीट्स के नजदीक सड़क तक रेत डंप किया गया है। मौके पर एक साथ दो से तीन चारपहिया गुजरने पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।
    डस्ट पार्टिंकल रोकने एनजीटी का यह निर्देश
    एनजीटी ने साल 2017 में नगरीय निकाय अंतर्गत सभी छोटे बड़े निर्माण कार्यों में ग्रीन नेट लगाने के निर्देश दिए थे। सभी निकायों को कड़ाई से इसका पालन करने को भी कहा गया था, लेकिन जिले के दोनों बड़े नगरों में इस अधिकांश निर्माण कार्य बगैर नेट के ही किए जा रहे हैं। इन्हें रोकने संबंधित अफसरों द्वारा कभी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है।
    धारा 133 के तहत कार्रवाई का प्रावधान
    नगरीय निकायों को कानून में लोक बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। अगर किसी सार्वजनिक स्थान पर मटेरियल डंप कर आवागमन बाधित किया जा रहा है, तो संबंधित नगरीय निकाय धारा 133 के तहत संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। हालांकि दोनों नगरों में अभी तक इस तरह के मामलों पर कार्रवाई ऐसे लोगों के खिलाफ नहीं की जाती है।
    चांपा सीएमओ को इसके लिए भी शिकायत का इंतजार
    नगर पालिका परिषद चांपा के सीएमओ शशि शुक्ला को नगर में विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से सड़कों पर मटेरियल रखने वालों पर भी कार्रवाई करने के लिए शिकायत का इंतजार है। यानि अधिकारी व जनप्रतिनिधि शहर के बेहतरी के लिए अपने स्तर पर कुछ भी कार्रवाई नहीं करेंगे, कोई शिकायत करे तो ही कार्रवाई करेंगे।
    अध्यक्ष कार्रवाई के पक्ष में पर अब तक नहीं कराई

    नगर पालिका परिषद जांजगीर- नैला के अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल यह तो मानते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन उनके एक साल के कार्यकाल में आज तक ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई तो दूर नोटिस तक नहीं दी गई है।
    अब तक ऐसी कार्रवाई तो नहीं हुई है: नपाध्यक्ष
    “नगर में अबतक ऐसी कोई कार्रवाई तो नहीं हुई है, लेकिन लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जरूर होनी चाहिए। जल्दी ही ऐसे लोगों के खिलाफ तय प्रावधानों के तहत कार्रवाई कराएंगे।”
    -भगवान दास गढ़ेवाल, अध्यक्ष नगर पालिका जांजगीर
    पहले जांच फिर देंगे नोटिस
    “नगर में इस तरह की शिकायत हम तक नहीं आई। आप जैसा बता रहे है, यदि वैसी स्थिति कहीं है। तो जरूर मौके की जांच के बाद संबंधित को नोटिस और जरूरत पड़ी तो कार्रवाई भी की जाएगी।”
    -एसके शुक्ला ,सीएमओ चांपा
    साभार: दैनिक भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button