रोशन भइया को नम आँखों से दी गई अंतिम विदाई

रोशन भइया को नम आँखों से दी गई अंतिम विदाई
रायगढ़ – प्रकृति का नियम है जो आया है वह जाएगा लेकिन कोई इतनी जल्दी चला जायेगा किसी ने यह सोंचा भी नहीं था लेकिन यह हुआ है हमारे शहर में जहां गरीबों, मजलूमों का साथी हमदर्द भारतीय जनता पार्टी के पूर्व लोकप्रिय विधायक आदरणीय रोशन लाल अग्रवाल जी के आकस्मिक अवसान होना समाज एवं पार्टी के लिए बहुत बडी क्षति है जिसकी भरपाई असंभव है। कल ज्यों ही रोशन लाल के निधन का समाचार पहुंचा तो सभी के मन में सहसा ही यह विचार कौंध गया कि यह क्या हो गया। हर कोई एक दूसरे से चर्चा करते हुए यह क्या हो गया पर ही अपनी सोंच केंद्रीत कर रहे थे। सोसल मीडिया में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला लगातार जारी है और जब आज उन्हें हवाई मार्ग से जिंदल एयरपोर्ट पर पहुँचने का समाचार मिला तो वहाँ भी जन सैलाब उमड़ पड़ा। रोशन भैया अमर रहें, रोशन भैया जिंदाबाद के नारों के बीच उन्हें जहाज से उतारकर खुले वाहन में  लिटाया गया जहां उनके पुत्र गौतम अग्रवाल ने अपने पिता के साथ बैठे तो वहाँ उपस्थित सभी लोगों की आंखे नम हो गई। जिंदल से लेकर रायगढ़ पहुँचने तक मार्ग में जगह-जगह उनके समर्थकों ने उन्हें नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की
जिला भाजपा कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलिरोशन भइया का पार्थिव शरीर जब भाजपा कार्यालय पहुंचा तो हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने रोशन लाल अमर रहे के नारों से पूरा श्रद्धांजलि स्थल गूंज उठा सभी उनके द्वारा पार्टी के लिए योगदान को स्मरण कर रहे थे एवं नम आंखों से महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, जिला कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश समिति के पदाधिकारियों के साथ युवाओं एवं व्यपारियों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई जहां पूरे भाजपा परिवार के प्रदेश स्तर से लेकर ग्राम पंचायत समिति तक के चाहने वाले लोगों ने अपनी संवेदना जतायी।घर पर भी रहा जमावड़ाजिला भाजपा कार्यालय से निकल कर जब घर की ओर प्रस्थान किया गया तो पूरे मार्ग में लोगों ने अपने लाडले नेता एवं जन जन के प्रिय रोशन भईया अमर रहे के नारो से गमगीन माहौल में घर पर ले जाया गया जहां उनके परिजनों एवं नातेदारों ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर अंतिम यात्रा में विदा किया गया जहां हजारों लोगों की उपस्थिति में अंतिम यात्रा घर से कयाघाट मुक्तिधाम के लिए निकली रास्ते में पड़ने वाले सभी दुकानदार स्वमेव से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गयाकयाघाट में हुआ अंतिम संस्कारस्थानीय जूटमिल रोड स्थित कयाघाट में हुआ अंतिम संस्कार जहां हर वर्ग, समुदाय के लोगो की उपस्थिति में रोशन भैया को मुखाग्नि उनके पुत्र गौतम अग्रवाल ने दी तो सभी की आंखे भर आईं। उनकी अंतिम यात्रा में अमीर गरीब सभी शामिल हुए पूरा मुक्ति धाम खचाखच भरा हुआ था हर कोई उनसे अपने लगाव के विषय में एवं उनका अकस्मात चले जाने को सही नहीं मान रहा था लेकिन नियति के आगे सब बेबस है यही सांत्वना एक दूसरे को दे रहे थे।आनंद से आनंद तकरोशन लाल अग्रवाल जी के यहां विगत 9 वर्षों से ड्राइवर का कार्य करने वाले आनन्द यादव को उनके परिवार का सदस्य कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी वह भैया के साथ सुबह से लेकर देर रात तक सेवा में लगे रहता था और कभी भी उन्हें शिकायत का मौका नहीं दिया आज वही आनन्द उनकी अंतिम चरण में यात्रा में पुनः वाहन चलाने का कार्य कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपनी अंतिम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें अश्रुपूरित विदाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button