वर्चुअल मैराथन दौड़ के लिए पंजीयन कराने के मामले में प्रदेश में हमारा जिला तीसरे नंबर पर दुर्ग 1946, रायपुर 1609 तो जांजगीर-चांपा में 1584 ने कराया रजिस्ट्रेशन

जांजगीर. छत्तीसगढ़ में पहली बार वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन 13 दिसम्बर को किया जाएगा। इस दौड़ में शामिल होने के लिए 4 दिसम्बर से पंजीयन शुरू हो गया है। इस दौड़ में कोई भी शामिल हो सकता है। इसमें पंजीयन के शुरू होते ही 24 घंटों के भीतर प्रदेश भर में 19 हजार लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें दुर्ग जिला 1946 लोगों के साथ पहले नंबर पर है, तो रायपुर दूसरे नंबर पर है। यहां 1609 लोगों ने पंजीयन कराया है तो हमारा जिला 1584 रजिस्ट्रेशन के साथ प्रदेश में तीसरे नंबर पर है। राज्य में नई सरकार के गठन के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित इस वर्चुअल मैराथन का आयेाजन 13 दिसंबर को किया जाएगा। इस दौड़ में कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है। शर्त यह है कि वर्चुअल मैराथन दौड़ के लिए प्रतिभागी कहीं भी समूह के रूप में एकत्रित नहीं होंगे। प्रतिभागी घर, उद्यान, मैदान, सड़क या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दौड़ेंगे और दौड़ते हुए कुछ सेकंड का वीडियो, फोटो 13 दिसंबर की सुबह 6 बजे से 11 बजे तक हैशटैग के साथ फेसबुक व ट्विटर पर अपलोड कर सकेंगे। प्रतिभागी खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वेबसाइट http://www.sportsyw.cg.gov.in एवं http://jansamprak.cg.gov.in और http://dprcg.gov.in में 10 दिसम्बर तक पंजीयन करा सकते हैं।
जानिए किस जिले में कितना पंजीयन
जांजगीर चांपा से 1584, बालोद से 767, बलौदाबाजार-भाटापारा से 829, बलरामपुर-रामानुजगंज से 222, बस्तर में 554, बेमेतरा में 483, बीजापुर में 462 तथा बिलासपुर में 903 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसी तरह दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा से 210, धमतरी से 622, दुर्ग से 1946, गरियाबंद से 394, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 152, तथा जशपुर से 525 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा उत्तर बस्तर कांकेर से 257, कवर्धा से 577, कोण्डागांव से 167, कोरबा से 843, कोरिया से 548, महासमुंद से 999, मुंगेली से 433 तथा नारायणपुर से 124 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसी तरह रायगढ़ से 1018, रायपुर से 1609, राजनांदगांव से 1079, सुकमा से 215, सूरजपुर से 713 और सरगुजा से 364 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है।
साभार: दैनिक भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button