विचाराधीन बंदी की मृत्यु 1होगी दण्डाधिकारी जांच
बंदी धुनेश्वर मांझी की इलाज के दौरान हुई थी मौत
रायगढ़. लैलूंगा थाना अंतर्गत ग्राम पहाड़लुड़ेग के विचाराधीन बंदी धुनेश्वर मांझी की जिला चिकित्सालय रायगढ़ में उपचार के दौरान मृत्यु हाे गई थी। जिसके जांच के लिए कलेक्टर भीम सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी को नियुक्त करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना से संबंधित किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो तो वह व्यक्ति 12 फरवरी तक कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित रूप में जानकारी दे सकते हैं। गौरतलब है कि विचाराधीन बंदी धुनेश्वर मांझी आ. स्व.केंदा मांझी, 70 वर्ष को 13 जुलाई 2019 को जिला जेल रायगढ़ में लाया गया था। बंदी को जेल चिकित्सक के परामर्शानुसार 7 दिसंबर 2020 को सुबह 11.15 बजे उपचार के लिए जेल गार्ड अभिरक्षा में मेकाहारा भेजा गया जहां चिकित्सा अधिकारी द्वारा परीक्षण पश्चात उपचार के लिए भर्ती किया जाकर 3 जनवरी 2021 तक उपचार किया गया। जहां विचाराधीन बंदी के उपचार के दौरान 3 जनवरी 2021 को दोपहर 12.39 बजे मृत्यु हो गई।
साभार: दैनिक भास्कर