विजयलक्ष्मी समाज कल्याण समिति द्वारा संचालित नारी सशक्तिकरण केंद्र में स्व सहायता समूह की महिलाओं को घरेलू व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु फूड प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण दिया गया
विजयलक्ष्मी समाज कल्याण समिति द्वारा संचालित नारी सशक्तिकरण केंद्र में स्व सहायता समूह की महिलाओं को घरेलू व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु फूड प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण दिया गया उपरोक्त प्रशिक्षण हेतु रायपुर से विषय विशेषज्ञ श्री महानंद सर जी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था श्री महानंद सर जी के द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं को टोमेटो सॉस चिली सॉस संतरे का शरबत आदि बनाना सिखाएं गया साथ ही विभिन्न प्रकार के घरेलू व्यंजनों के आसान टिप्स भी बताए गए उपरोक्त कार्यक्रम में वंदना लक्ष्मी स्व सहायता समूह साईं स्व सहायता समूह दिव्य ऊर्जा स्व सहायता समूह से अनगिनत महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया वह उसका भरपूर लाभ उठाया उल्लेखनीय है विजयलक्ष्मी समाज कल्याण समिति के द्वारा महिलाओं के उत्थान स्वरोजगार व उनकी आत्मा निर्भरता हेतु विगत 22 सालों से निरंतर वह सतत प्रयास किया जा रहा है वर्तमान में इनके द्वारा रायगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा लैलूंगा के मुकड़ेगा व कोड सिया मे भी जैविक खाद वह मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है पूरे कोरोना का ल मैं भी उक्त समिति के द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति को संभालते हुए ना सिर्फ कोविड-19 के नियम अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग से उन्हें विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित किया गया वरन नाबार्ड फाइनेंस सर्विस लिमिटेड के सहयोग से महिला समूहों में लोन प्रदान कर उनका व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए भी पूर्णतया प्रयास किया गया है आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नाबार्ड फाइनेंस सर्विस लिमिटेड से श्री द नॉर्दन पंडा जी व श्री विशाल सर विजयलक्ष्मी समाज कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती माया दत्ता सहयोगी गीता एकता उमा मुन्नी वह अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे