विजय लक्ष्मी समाज समिति,व महिला स्व सहायता समूह द्वारा गोबर के दीये व अन्य कलाकृतियों का भव्य प्रदशर्नी कार्यक्रम सपन्न
विजयलक्ष्मी समाज कल्याण समिति के द्वारा संचालित राम घाट स्थित नारी सशक्तिकरण स्व सहायता समूह में महिला स्व सहायता समूह के द्वारा गोबर के बने दियो व अन्य कलाकृतियों का भव्य प्रदर्शनी रखा गया उक्त प्रदर्शनी में नगर निगम आयुक्त श्री पांडे जी का अभूतपूर्व आगमन हुआ उल्लेखनीय है कि नगर निगम से आयुक्त सर के द्वारा है विजयलक्ष्मी समाज कल्याण समिति व नारी सशक्तिकरण स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती माया दत्ता को गोबर के दे महिला समूह से बनाने हेतु आदेशित किया गया था तथा उनके आदेशानुसार हैं माया दत्ता जी के द्वारा लगभग 50 महिलाओं को बुलाकर लगभग 15500 गोबर के दीयों का निर्माण कर आकर्षक कलर से सुसज्जित कर आज उसकी भव्य प्रदर्शनी रखी गई थी निगम आयुक्त ने दीयों का अवलोकन कर महिलाओं के कला की भरपूर तारीफ की उक्त प्रदर्शनी में मिनी स्व सहायता समूह लक्ष्मी स्व सहायता समूह ज्योति स्व सहायता समूह दुर्गा स्व सहायता समूह नारी सशक्तिकरण स्व सहायता समूह के द्वारा दीयों का निर्माण किया गया था उक्त प्रदर्शनी में कुमारी विभाषा पटनायक के द्वारा बनाए गए गोबर मिट्टी वरूई से बने गणेश जी की प्रतिमा मोर की डिजाइन के दिए तथा टिंकर बेल की मूर्ति विशेष आकर्षण का केंद्र रही आज की प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक से श्री अग्रवाल सर बलबीर शर्मा जी श्री हरमीत गई श्री सतपाल बग्गा श्री रितेश दत्ता श्री जनार्दन पंडा जी श्री विशाल सर तथा अन्य गणमान्य नागरिकों का भी आगमन हुआ वह उनके द्वारा दीयों की खरीदारी भी की गई श्री आयुक्त सर के द्वारा ही प्रथम दियो को बिक्री हेतु दिया गया प्रथम दिवस में ही लगभग 18 सौ 50 रूपये की दीयें मांग के अनुसार बिक्री हुई श्रीमती माया दत्ता व श्री बलबीर शर्मा जी जोकि नेहरू युवा केंद्र के पूर्व जिला समन्वयक होने के साथ विजयलक्ष्मी समाज कल्याण समिति के संरक्षक सदस्य भी हैं उनके द्वारा बताया गया की चौकी हिंदू धर्म में गोबर को शुद्धता व पवित्रता की निशानी माना जाता है गौरी के रूप में पूजन भी किया जाता है इस हेतु गोबर से बने दियों को लेकर लोगों में काफी अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है कई लोग तो गोबर से बने दियों को खरीद कर दीपदान हेतु भी ले रहे हैं ताकि स्वयं के साथ अन्य के घरों को भी रोशन कर सकें नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पांडे जी का गोबर से दीए बनाने का प्रयास निसंदेह बहुत ही प्रशंसनीय है अगर देखा जाए तो गौठान में ₹2 प्रति किलो के हिसाब से गोबर की बिक्री की जा रही है यानी 1 किलो गोबर बेचकर भी ₹2 प्राप्त होता है जबकि आज की प्रदर्शनी में
का भरपूर सहयोग रहा