व.ओम प्रकाश राठिया को साथियों सहित महेश साहू ने दिया भावपूर्ण विनम्र श्रद्दांजलि
स्व.ओम प्रकाश राठिया को साथियों सहित महेश साहू ने दिया भावपूर्ण विनम्र श्रद्दांजलि
खरसिया-नये वर्ष का दिन हम सबके लिए भारी असहनीय दुखद रहा रायगढ़ जिले मुख्यालय से लगभग 100 किलो मीटर की दूरी पर बसा गांव – बाकारुमा में अंतिम विदाई दी गयी थी जिनका आज भारतीय जनता पार्टी रायगढ़ के जिलामंत्री व प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष महेश साहू खरसिया के निवास स्थान में फूल माला से पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भाव पूर्ण विनम्र श्रद्दांजलि दी गई -इस अवशर पर भाजपा जिलामंत्री महेश साहू खरसिया ने कहा कि स्व. ओम प्रकाश राठिया ने इस सुदूर,सघन वन वाले वनवासी बाहुल्य गांव से निकलकर अपनी एक विशेष पहचान बनाई। ट्रिपल एम. ए. किये। जिला पंचायत सदस्य बने।2003 और 2008 में दो बार विधायक बने, संसदीय सचिव रहे।अपनी सक्रिय कार्यप्रणाली और बेबाक बोलने की छवि के लिये जाने जाते रहे।इस दूर के गांव से भी निकलकर रायगढ़ की मीटिंगों में हम सबसे पहले पहुंच जाते थे, समय का अनुशासन उनसे सीखने लायक था। राठिया जी जैसे शख्शियतों से आदिवासी समाज और पूरा छत्तीसगढ़ प्रेरणा प्राप्त करता रहेगा। राठिया जी की कमी पार्टी व हम सब के लिए अपूरणीय क्षति है ।