शहर ने खोया रामदास जैसा अनमोल कोहिनूर–महापौर जानकी
रायगढ़ नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू ने ब्रम्हलीन सुप्रसिद्ध समाज सेवी रामदास अग्रवाल को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की एवम कहा कि समाज ने अनमोल कोहिनूर खो दिया।
ज्ञात हो कि विगत दिनों शहर के दानवीर एवम समाज सेवी रामदास अग्रवाल जी का देहांत हो गया,जिससे शहरवासियों स्तब्ध हो गए, महापौर जानकी काट्जू ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को सेवा कैसे करनी चाहिए और सभी का ख्याल कैसे रखना चाहिए यह गुण समाज के लोगों को उन्होंने सिखाया उनके नेक कर्म व सेवा को समाज कभी विस्मृत नहीं कर पाया समाज ने एक अनमोल कोहिनूर को खो दिया जिसकी प्राप्ति कभी नहीं होगी।
जैसे कि हम सभी को पता है शहर में जन सेवा में समाज सेवा में शहर के विख्यात नेक दिल सरल सहज व्यक्तित्व के धनी थे स्व. रामदास अग्रवाल जी उनको रायगढ़ का इतिहास कभी भी भुला नही पायेगी,महापौर ने शोक व्यक्त करते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे।