सतनाम संदेश यात्रा* रायगढ़ कांशीराम चौक से निकली गिरौदपुरी धाम के लिए*
सतनाम संदेश यात्रा* रायगढ़ कांशीराम चौक से निकली गिरौदपुरी धाम के लिए*
सतनाम संदेश यात्रा पिछले वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 8 नवम्बर रविवार को सुबह 8 बजे प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायगढ़ इकाई के द्वारा कांशीराम चौक रायगढ़ से लीलाधर बानू खूंटे जिलाध्यक्ष , प्रदीप श्रृंगी शहर अध्यक्ष की अध्यक्षता एवं श्रीमती जानकी काटजू जी के अगवाई में गिरौदपुरी धाम के लिए सतनाम संदेश यात्रा निकाला गया जिसका मुख्य उद्देश्य बलौदा बाजार जिला को संत गुरु बाबा घासीदास जी के नाम से करने के लिए,छत्तीसगढ़ प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग,व अनुसूचित जाति वर्ग का 16 % आरक्षण किये जाने हेतु,अनुसूचित जाति हेतु प्रतिबंधित शब्द पर पूर्ण प्रतिबंध,निजीकरण के विरोध में सतनाम संदेश यात्रा रहा।
यात्रा कांशीराम चौक रायगढ़ से प्रारंभ हुई , यात्रा के दौरान ग्राम सुरी में ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री मोहन कुर्रे जी द्वारा स्वागत किया , उसके बाद ग्राम सूपा में श्री दाशरथि जांगड़े जी द्वारा स्वागत किया गया , पुसौर अध्यक्ष श्री रविशंकर जी के द्वारा भव्य स्वागत किया गया , सतनामी समाज अंबेडकर विचार समिति के द्वारा ग्राम जिल्डी में स्वागत किया गया बाबा जी के ज्ञान स्थल सारंगढ, सतनामी समाज विकास परिषद के अध्यक्ष देव लाल ,कोसले ,उपाध्यक्ष समय लाल कुर्रे, पूर्व अध्यक्ष कौशल जी द्वारा चाय नाश्ता कराया गया ग्राम पथरिया में निराला परिवार के द्वारा सतनाम संदेश यात्रा में सम्मिलित सभी जनों को खाना का प्रबंध कर खाना खिलाया गया, सरसींवा,शिवरीनारायण हो कर यात्रा पवन गिरौदपुरी धाम पहुंची बलौदाबाजार में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के समक्ष हुआ,
रायगढ़ के जिलाध्यक्ष लीलाधर बानु खूँटे, मोहन कुर्रे ग्रामीढ़ जिलाध्यक्ष व नगर अध्यक्ष प्रदीप श्रृंगी ,उत्तम कुर्रे, अजित लहरे,मीडिया प्रभारी ज्योति जाटवर ,महिला जिलाध्यक्ष नंदिनी भास्कर, अध्यक्ष शिक्षा विभाग श्रावण महेश,कोशाध्यक्ष विनोद महेश ,सचिव नवीन हिमधर, प्रवक्ता अंजना बंजारे ललिता कुर्रे,उपाध्यक्ष बरखा बघेल,संजय भारद्वाज,रामकुमार,संजय खटर्जी, रमेश जांगड़े,ने रायगढ़ नगर,एवम समस्त ब्लॉक वासियों से सम्मलित,तमनार,घरघोड़ा खड़ बंधे सर,लैलूंगा रवि किरण घोघरे,खरसिया इंदिरा बघेल,राकेश घृत लहरे,तोरन, पुसौर बर्मन सर,भास्कर सर, सभी ब्लॉकों को धन्यवाद जिन्होंने प्रत्यक्ष रूप से अप्रत्यक्ष रूप से इस सतनाम संदेश यात्रा में सहयोग किया।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायगढ़ ने इस यात्रा को सफल बनाने में जितने लोग सम्मलित हुए उन सभी लोगो का दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।