सहस्त्रबाहू जयंती में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक एवम महापौर जानकी काट्जू

सहस्त्रबाहू जयंती में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक एवम महापौर जानकी काट्जू

सहस्त्रबाहू के नाम हो शहर का एक चौराहा-कलार समाज

रायगढ़ छत्तीसगढ़ कलार महासभा के जिला कार्यकारिणी द्वारा आज रायगढ़ में सहस्त्रबाहु जयंती का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक एवं नगर निगम महापौर जानकी काटजू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में 28 नंबर वार्ड पार्षद राकेश तालुकदार एवं 26 नंबर वार्ड पार्षद विमल यादव उपस्थित रहे ।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता रथराम इजारदार केलो बिहार गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष के n प्रधान एवं खगेश्वर पटेल भी कार्यक्रम में शामिल हुए । पूरे कार्यक्रम को शासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए, मास्क लगाकर उत्सव का आयोजन किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को ऑनलाइन जूम एप के माध्यम से दिनांक 20 नवंबर को संध्या में आयोजित किया गया जिसमें काफी सारे बच्चों ने अपना डांस एवं अन्य प्रस्तुति दी ।
केलो बिहार मंदिर प्रांगण में आयोजन समिति एवम गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया गया ,छत्तीसगढ़ कलार महासभा के जिला अध्यक्ष आशीष इजारदार एवं महिला जिला अध्यक्ष सरोज डनसेना एवं जिला कार्यकारिणी के बृजेश संतोष ,बालमुकुंद भवानी, संतोष कुलदीप जायसवाल , राजकुमार ,केशव जयसवाल ,टिकेश्वर ,धनुरजय ,अरुण जायसवाल,संयोजक जयलाल जयसवाल महिला कार्यकारिणी में नर्मदा डनसेना बसंती डनसेना, चनीता विद्या डनसेना सभी के प्रयास से कार्यक्रम सुचारू ढंग से पूरा हुआ 36 गढ़ कलार महासभा जिला कार्यकारिणी रायगढ़ द्वारा सर्वप्रथम अतिथियों का सम्मान एवं भगवान सहस्त्रबाहु जी की दीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात अध्यक्ष सरोज डनसेना समाज के बारे में एवं भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में उपस्थित सभी आगंतुकों को जानकारी दी उसके बाद ज्ञापन सौंपा गया कि चौक का नामकरण भगवान सहस्त्रबाहु जी के नाम पर कोई भी एक चौक की मांग रखी गई।माननीय विधायक महोदय द्वारा जल्द ही हमारी मांगों को एवं हमारे समाज के हित के लिए जो भी करना पड़ेगा उसे वह जरूर करेंगे इन वादों के साथ उन्होंने अपना वक्तव्य दिया। एवं सामाजिक भवन की मांग पर सहमति दिखाई एवं उसे भी जल्दी ही दिलाने का वादा किया वही महापौर जानकी काटजू ने भी हमारे समाज के लिए जो भी मांग है उसको जल्दी दिलाने का प्रयास करने का वादा किया और सहस्त्रबाहु भगवान के ऊपर अपनी जानकारी दी, छत्तीसगढ़ कलार महासभा यह आयोजन अपने समाज के विकास के लिए एवं सदैव समाज के हित एवं सर्व समाज को लेकर के अच्छी सोच के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष आयोजन में भव्यता की कमी सबको खली रायगढ़ के कलार जाति के महिलाओं की उपस्थिति ज्यादा दिखी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button