सामान खरीदने आए शिक्षक की स्कूटी से 68 हजार की उठाईगिरी
जांजगीर. स्व सहायता समूह के लोगों के लिए सामान खरीदने आए एक शिक्षक की स्कूटी से उठाईगिर 68 हजार लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं। मालखरौदा थाना प्रभारी टीआई केके महतो ने बताया कि सतगढ़ निवासी शिक्षक पंकज चंद्रा की मां स्व सहायता समूह में काम करती है। समूह द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक आहार की सप्लाई की जाती है। सोमवार को सामान खरीदने के लिए आए थे। शिक्षक पंकज चंद्रा स्कूटी में थे। दूसरे लोग पिकअप में थे। बीरभांठा चौक के पास की एक किराना दुकान में सामान लेने के लिए रुके थे। हैंडल में ही पैसे से भरा बैग छोड़कर पंकज चंद्रा राशन सामान की जानकारी लेने चला गया। किसी ने पैसों से भरा थैला पार कर दिया।
दो संदिग्ध दिखे फुटेज में
टीआई केके महतो के अनुसार सीसीटीवी में एक युवक स्कूटी के दूसरी ओर सड़क में दिखाई दे रहा है। इसके बाद एक युवक बाइक में आया तो स्कूटी से थैला लेकर सड़क किनारे खड़ा युवक भी उसी बाइक से भाग गया।