सारंगढ़ में 19 व घरघाेड़ा के जंगल में 30 हाथियाें का दल, दहशत में ग्रामीण
रायगढ़. वन मंडल रायगढ़ के सारंगढ़ व तमनार रेंज में हाथियाें की माैजूदगी से ग्रामीण दहशत में है। सारंगढ़ रेंज में लगभग 19 हाथी का दल घूम रहा है। ये हाथी महासमुंद और सारंगढ़ के जंगल के बीच घूम रहे है, वही घरघोड़ा वन परिक्षेत्र से तकरीबन 30 हाथियों का दल तमनार क्षेत्र में देखा गया है। वन विभाग लगातार उनके मूवमेंट पर नजर रखा रहा है, ताकि किसी भी नुकसान से बचा जा सके। साेमवार को घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के सामारूमा से हाथियों का दल तमनार वन परिक्षेत्र में पहुंचा। इस दल में लगभग 30 हाथी है। सोमवार को कसडोल व डिंडोल के बीच जंगल में देखे गए, वहीं लगभग 19 हाथियों के दो दल को महासमुंद से लगे सारंगढ़ वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है। विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि तमनार व सारंगढ़ वन परिक्षेत्र में सर्चिंग आपरेशन चालू किया है । सामारूमा, झीटपाली, छीटोरिया, अमलीडीह एवं आसपास गांव में वन विभाग और हाथी मित्रदल उनपर नजर रखे हुए है, ताकि किसी प्रकार से जनहानि या फसल काे नुकसान पहुंचाने से राेका जा सके। ग्रामीणों को हाथी प्रभावित क्षेत्र में नहीं जाने के लिए कहा है। साथ ही प्रभावित गांवों में मुनादी करा दी गई है। क्षेत्र से गुजरने वालों को खतरे के प्रति आगाह किया जा रहा है।
हमने करा दी है मुनादी
“घरघोड़ा रेंज की ओर से सोमवार को लगभग 30 हाथियों का एक दल तमनार रेंज में पहुंचा था। जो आज भैसगढ़ी और बढ़गांव के पास जंगल में थे । इसके आगे ये रायगढ़ क्षेत्र की ओर बढ़ रहें है। आसपास गांव में मुनादी करा दी है।”
-सीआर राठिया रेंजर, तमनार
महासमुंद बॉर्डर पर हाथी
“19 हाथी सारंगढ़ व महासमुंद जिले के बाॅर्डर के जंगल में विचरण कर रहे हैं। निगरानी की जा रही है और आसपास के गांव में मुनादी करा दी गई है ।”
-प्रदीप इजारदार , हाथी सहायता केंद्र रायगढ़
साभार: दैनिक भास्कर