सीएम का हेलीकॉप्टर खराब, तो रायपुर से मंगाना पड़ा दूसरा, कार्यक्रम में शामिल होने में एक घंटे की देरी
पुलिस लाइन में खड़ा हेलीकाप्टर।
जशपुरनगर. मुख्यमंत्री को लेकर आए हेलीकाॅप्टर के खराब होने पर रायपुर से दूसरा हेलीकॉप्टर मंगाना पड़ा। इससे मुख्यमंत्री को एक घंटे देरी से बिलासपुर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार की दोपहर 12 बजे युनाइटेड हेलिचार्टर्स के हेलीकाॅप्टर से जशपुर पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री का जशपुर में दो दिनों का कार्यक्रम था और शनिवार को दोपहर 3 बजे उन्हें जशपुर से बिलासपुर में होने वाले राऊत नाचा में शामिल होने के लिए जाना था, लेकिन जिस हेलीकाॅप्टर से मुख्यमंत्री आए थे, उसके खराब होने से आनन-फानन में रायपुर से शासन के अगुस्टा हेलीकॉप्टर को जशपुर के आगडीह हवाई पट्टी पर बुलाया गया, जहां से करीब शाम 4.15 बजे बिलासपुर के लिए रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री के साथ उनके विशेष सलाहकार विनोद वर्मा, गिरीश देवांगन, उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, विधायक चक्रधर सिदार, विधायक लालजीत राठिया भी जशपुर पहुंचे थे। शुक्रवार काे सीएम का कार्यक्रम खत्म होने के बाद मंत्री उमेश पटेल, विधायक प्रकाश नायक, विधायक चक्रधर सिदार, विधायक लालजीत राठिया शाम 6 बजे सोगड़ा आश्रम में दर्शन करने के बाद सड़क मार्ग से लौटे।
पुलिस लाइन में खड़ा हो गया हेलीकॉप्टर
हेलीकाॅप्टर के पायलटों ने बताया कि कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया है। तकनीकी समस्या को दूर करने के लिए भी कर्मचारी रहते हैं जो हेलीकाॅप्टर को सुधार करने में लगे हुए हैं।
साभार: दैनिक भास्कर