स्कूटी में आए नकाबपोशों ने रास्ता पूछा, ढाई लाख रु. से भरा थैला लूट हुए फरार
जांजगीर/चंद्रपुर. सोमवार की रात स्कूटी में सवार दो नकाबपोश युवकों ने मेडिकल व राशन दुकान के थोक व्यापारी का पीछा किया और चंद्रहासिनी मंदिर का रास्ता पूछने के बहाने उसे रोका। जैसे ही वह रास्ता बताने लगा, उसी दौरान स्कूटी में पीछे बैठे नकाबपोश ने व्यापारी की स्कूटी से रुपयों से भरा थैला पार कर दिया। एसडीओपी बीएस खूंटिया के अनुसार चंद्रपुर के महावीर अग्रवाल का बरहागुड़ा में होल सेल की दुकान है। सोमवार की रात वह दुकान बढ़ाकर व थैला में नकदी रकम और खाता बही लेकर अपने घर जाने के लिए निकले। रास्ते में उनके बेटे का मेडिकल स्टोर है, वहां से उन्होंने स्कूटी ले ली और घर के लिए रवाना हुए। रास्ते में रेस्ट हाउस के पीछे अंधेरे में स्कूटी सवार दो युवकों ने उन्हें आवाज दी। वे रूके तो पीछा करते हुए दोनों नकाबपोश मौके पर पहुंच गए। एक युवक चला रहा था, उसने पीछे बैठे युवक को बिल्कुल महावीर अग्रवाल के पास लाकर खड़ा कर दिया। युवकों ने महावीर अग्रवाल से चंद्रहासिनी मंदिर का रास्ता पूछा। जैसे ही महावीर अग्रवाल बताने के लिए दूसरी ओर देखे उसी दौरान पीछे बैठे युवक ने स्कूटी से रुपयों से भरा थैला उठा लिया और दोनों युवक भाग निकले। सूचना मिलने पर एसडीओपी बीएस खूंटिया, टीआई जीएस राजपूत सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। रात में ही सीसीटीवी फुटेज वगैरह की तलाश की गई। पुलिस को पीछा करते आते हुए दो युवकों की तस्वीर तो दिखी लेकिन उस तस्वीर में वे पहचान नहीं आ रहे हैं।
खाता बही मिली टिमरलगा के पास
लूटेरों ने जिस थैला को लूटा उसमें नकदी रकम के अलावा सेठ का हिसाब किताब वाली खाता बही व अन्य रिकॉर्ड भी थे। लुटेरों ने उसे टिमरलगा के पास फेंक दिया था। वह मंगलवार को पुलिस को मिल गई। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में है।
साभार: दैनिक भास्कर