स्टूडेंट्स ज्यादा, कॉलेज खुले तो शिफ्ट में पढ़ाई
रायगढ़. केबिनेट ने कॉलेज में पढ़ाई कराने को लेकर निर्णय लिया है। पीजी क्लासेस की पढ़ाई 10 तथा यूजी की क्लासेस 15 दिसंबर से शुरू करने की तैयारी है। हालांकि बुधवार को कुलपतियों की एक कमेटी की एक बैठक होनी है। शहर के डिग्री, गर्ल्स और कॉमर्स कॉलेजों में स्टूडेंट्स काफी ज्यादा है। यदि कॉलेज खुलते भी है, तो कॉलेज प्रबंधनों कहना हैं कि शिफ्टिंग के अनुसार पढ़ाई कराई जाएगी। डिग्री कॉलेज में साइंस विषय में 400 से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं। इनकी एक साथ क्लास नहीं ली जा सकती है। आर्ट्स में भी काफी ज्यादा स्टूडेंट्स है, यही हालात पीडी कॉमर्स कॉलेज की कॉमर्स संकाय में ढाई सौ व आर्ट्स में डेढ़ सौ स्टूडेंट पढ़ते हैं। गर्ल्स कॉलेज की बीए में 240 और बीकॉम 165 सीटें है। कॉलेजों सीटें ज्यादा और स्टूडेंट्स में बैठने की क्षमता कम है। कॉलेज यदि खुलते है तो शिफ्ट के अनुसार पढ़ाई करानी पड़ेगी। लीड कॉलेज के कॉर्डिनेटर डॉ. एके तिवारी ने बताया कि सभी कॉलेजों में स्टूडेंट्स की जानकारी कुछ दिनों पहले उच्च शिक्षा विभाग ने मंगवाई थी। कॉलेज खोलने को लेकर एक कुलपतियों की एक कमेटी बनी है, इसमें हम कॉलेज की स्थिति में कुलपति और कुलसचिव को बताएंगे कि स्टूडेंट्स को एक साथ नहीं पढ़ाया जा सकता। यदि पढ़ाई होगी भी तो शिफ्टिंग में होगी।
साभार: दैनिक भास्कर