सड़कों पर ट्रैफिक ज्यादा वहां तीन महीने बाद भी नहीं भरे गए अमृत मिशन के गड्ढे

अमृत मिशन स्वीकृति के बावजूद बनाई सड़क, खोद कर पाइप डाली, अब फिर बनाएंगे
रायगढ़. शहर के बीच ज्यादातर सड़कें अमृत मिशन की पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गईं। कुछ सड़कों में गड्ढे भर दिए गए हैं लेकिन तीन महीने बाद भी हंडी चौक से सुभाष चौक तक सड़क खस्ताहाल है। यहां पाइपलाइन पूरी होने के बाद भी गड्ढे नहीं भरे गए। शहर की सड़कें और अमृत मिशन योजना नगर निगम के अधीन हैं लेकिन कमजोर प्लानिंग और अफसरों में सामंजस्य नहीं होने के कारण जो लाखों रुपए की बर्बादी भी हुई है।
इससे समझिए…निगम नहीं करता प्लानिंग
2017 में ही तय हो गया था कि अमृत मिशन के तहत शहर में 392 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जानी है। 2018 में काम शुरू हुआ। जिन सड़कों का अभी हाल बेहाल है उनमें हंडी चौक, गांजा चौक, सुभाष चौक इलाके की सड़कें हैं। ये सड़क 2018 के मध्य से 2019 दिसंबर तक बनाई गई हैं। दूसरी तरफ अमृत मिशन का काम चल रहा था, सड़क निर्माण रोका जाना था लेकिन पहले सड़क बनवाई फिर गड्ढा खोद दिया। शहर में लगभग 90 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई गई है। कुछ जगहों पर पाइपलाइन बिछाई जानी बाकी है।
संकरी सड़कें, प्लानिंग नहीं इसलिए दिक्कत
आर्किटेक्ट मनमोहन सिंह और राकेश षड़ंगी कहते हैं, शहर के भीतर प्लानिंग होनी चाहिए। कम से कम 10 साल का प्लान हो, सड़क के किनारे एक पिट बना दिया जाए। इसमें पाइपलाइन या केबल डाले जा सकते हैं। इससे बार-बार सड़कों की खुदाई नहीं करनी पड़ेगी और मेंटनेंस भी बेहतर तरीके से हो सकेगा लेकिन हमारा शहर बिना प्लान के बसाया गया है। सड़कें पहले ही संकरी हैं, पिट छोड़ना या बनाना संभव नहीं है। ऐसा तभी संभव है जब मास्टर प्लान हो और सड़कें चौड़ी हों। अभी शहर की मॉडल रोड या चौड़ी सड़कों पर कम से कम ऐसा किया जा सकता है। ऐसा हो तो बार-बार सड़क बनाने या खोदने का झंझट नहीं होगा।
अफसरों से बात कर ऐसी प्लानिंग की जाएगी
“आपने जो भी बताया। ऐसा ही होना चाहिए, हम इस पर प्लान करेंगे। हमारी प्लानिंग ऐसी नहीं हो पाती। लेकिन अफसरों से बात कर इस पर जरूर विचार किया जाएगा। इससे एक ही काम पर बार-बार खर्च नहीं करना पड़ेगा।”
-जानकी काटजू, महापौर, ननि, रायगढ़
अब रुकवा दिया है सड़क का काम, बाद में करेंगे
“सड़कों का जीर्णोद्धार हर साल ही होता है। कुछ सड़कें बाकी हैं जहां पर अभी अमृत मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाया जाना है वहां हमलोगों ने फिलहाल सड़क का काम रुकवा दिया गया है, पाइप डलने के बाद बनवाएंगे।”
-अजीत तिग्गा, ईई, नगर निगम
साभार: दैनिक भास्कर