हाट बाजार क्लिीनिक में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर कावरे

जिले में मल्टी एक्टिविटी सेंटर के माध्यम से अफसरों को समूह को जोड़ने पर दिया जोर
जशपुर. 15 दिसम्बर को प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का पत्थलगांव विकासखंड में दौरा है। ऐसे में कलेक्टर महादेव कावरे ने विभाग से संबंधित विकास कार्याें की उपलब्धियों की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। समीक्षा बैठक में उन्होंने धान खरीदी गोधन न्याय योजना, वन अधिकार पत्र, नरवा विकास, बाड़ी विकास, मिलर्स द्वारा धान का उठाव, आवर्ती चराई, मनरेगा, चबूतरा निर्माण, रामवनगमन परिपथ, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर को रामवनगमन परिपथ के तहत पर्यटन रथ, कोरिया जिला के सीतामणी हरचौका से आएगी और जशपुर जिले के सीमावर्ती ग्राम सुखरापारा, सुरेशपुर, बहनांटांगर, किलकिला, ईला, बीटीआई चौक पत्थलगांव से होते हुए रायगढ़ के लिए रवाना होगी। कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हेल्पलाइन नंबर 112 पर किसानों के शिकायत दर्ज होने पर प्राथमिकता से किसानों की समस्याओं का निदान करें। खाद्य अधिकारी से मिलर्स के द्वारा धान उठाव की प्रगति की भी जानकारी ली। खाद्य अधिकारी ने बताया कि धान उठाव के लिए डीओ काटा गया है और उठाव जारी है। बारदाने का भी उचित मूल्य दुकानों से उठाव किया जा रहा है और ऑनलाइन एन्ट्री की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मल्टी एक्टीविटी सेंटर संचालित किया जाना है, ताकि महिलाएं फल, वनांचल से मिलने वाले जड़ी बूटियों से औषधियों बनाकर मल्टी एक्टिविटी सेंटर में बेच सकें। वन मण्डलाधिकारी को पनचक्की में महिलाओं के द्वारा बनाए जा रहे सैनिटाइजर, दोना पत्तल, च्यवनप्राश के साथ अन्य गतिविधियां भी संचालित करने कहा गया है।
वन औषधि केंद्र की जगह तलाशेंगे डीएफओ
कलेक्टर ने डीएफओ को पनचक्की वन औषधि केन्द्र के लिए जगह चिह्नांकित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभिन्न समूह द्वारा बनाए जा रहे सामग्री, चांपाटोली, काई कछार में बनाए जा रहे सेनेटरी पैड की भी बिक्री कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने वन अधिकार पत्र के संबंध में समीक्षा करते हुए पुनर्विचार वाले आवेदनों को जिला स्तर पर भेजने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी भवन, पंचायत भवन, मनरेगा के कार्य अधिक स्वीकृत करके ग्रामीणों को रोजगार से जोड़े। स्वास्थ्य अधिकारी को हाट बाजार क्लिनिक के माध्यम से बाजारों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट खाद्य की कीमत अब 10 रुपए कर दी गई है।
साभार: दैनिक भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button