हादसे को रोकने शहर के नजदीक 5 ब्लैक स्पॉट को देखने पहुंचे अफसर
रायगढ़. टीम ने कहा- दुघर्टना रोकने के लिए करेंगे व्यवस्था
सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को जानने के लिए सोमवार को जिला परिवहन, यातायात पुलिस, एनएच और पीडब्ल्यूडी के पांच ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया। अफसरों ने मौके पर दुर्घटनाओं के कारणों को जानने के बाद मौके पर साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर जैसे अन्य जरूरी कार्य कराने की बात कही है। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने व दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अफसरों की टीम ने छातामुड़ा चौक, काशीराम चौक, पटेलपाली, पतरापाली, ढिमरापुर चौक, जिंदल बैरियर का निरीक्षण किया। इन ब्लैक स्पाटों को देखने के बाद मौके पर सुरक्षा इंतजाम करने के लिए संयुक्त रिपोर्ट तैयार की गई है। जिला परिवहन अधिकारी सुमित अग्रवाल व ट्रैफिक डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल के नेतृत्व वाली टीम ने इन ब्लैक स्पॉट में रंबल स्ट्रीप, क्रास बैरियर, संकेतक, चेतावनी बोर्ड केट्स आईं, रोड मेकिंग व अन्य सुधारात्मक उपाय व उचित प्रकाश व्यवस्था करने की बात कही है।
हादसों को रोकने लिए ये होंगे काम
छातापुर चौक एवं काशीराम चौक – ट्रैफिक सिग्नल, केट आई, साइन बोर्ड व रिफ्लेक्टर जेबरा क्रॉसिंग बनाए जाएंगे।
पटेलपाली – मुख्य मार्ग में जुड़ने वाली सहायक मार्ग पर रंबल स्ट्रिप ब्रेकर, झाड़ियों की कटाई छंटाई और साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।
ढिमरापुर चौक- सड़क के गड्ढों के सुधार कार्य, पेंचवर्क, साइन बोर्ड लगाया जाना।
पतरापाली- जिंदल पार्किंग की दोनों रोड और हॉस्पिटल रोड पर रंबल स्ट्रिप ब्रेकर व साइन बोर्ड लगेंगे।
जिंदल बैरियर- मार्ग की सोल्डर पैकिंग वर्क, झाड़ियों की कटाई-छंटाई, सोल्डर क्रैश डिवाइडर व कॉन्वेक्स मिरर लगाया जाएगा। साभार: दैनिक भास्कर