1400 पुलिस जवानों को बांटे 3जी नंबर, उपयोग नहीं इसलिए सिम को किया बंद
इंटरनेट स्पीड व कनेक्टिविटी प्रॉब्लम के कारण नहीं हाे रहा उपयोग
रायगढ़. पुलिस विभाग ने अपने अफसरों और जवानों के बीच कम्यूनिकेशन बेहतर हो इसके लिए बीएसएनएल के 3जी सिम बांटे हैं। लेकिन स्पीड स्लो होने और 3जी सपोर्ट वाले मोबाइल नहीं होने के कारण जवानों ने इन सिम को चलाना ही बंद कर दिया। उपयोग नहीं होने के कारण सिम को बंद करके जवानों ने घर पर छोड़ दिया है या फिर बंद कर दिया है। जवानों को मिला नंबर सरकारी है। इसलिए इसमें कॉलिंग और डेटा के लिए पुलिस विभाग की ओर से ही हर महीने रिचार्ज कराया जाता है। लेकिन इसका फायदा पुलिस विभाग को नहीं मिल पाएगा। क्योंकि अधिकतर जवान इसका इस्तेमाल ही नहीं कर रहे हैं। दरअसल 4जी हाई स्पीड के दौर में 3जी नंबर बांटे हैं। इसलिए इस सिम को चलाने में कोई रूचि नहीं ले रहा है। इसके पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि अभी कॉलिंग भी वोल्टई से होती है। ऐसे में 3जी नंबर चलाने के लिए पुराने मोबाइल की ही जरूरत होगी। वर्तमान में लगभग सभी के पास 4जी मोबाइल ही हैं। आरक्षक से लेकर अफसर तक नए 4जी मोबाइल ही चला रहे हैं। ऐसे में यह योजना पुलिस विभाग को ही आर्थिक नुकसान पहुंचाएगी। क्योंकि विभाग हर महीने इन 1400 नंबरों पर रिचार्ज कराता रहेगा। लेकिन इसका इस्तेमाल होगा ही नहीं।
साभार: दैनिक भास्कर