35 तोला जेवर, नकदी सहित 7 लाख रुपए का सामान पार
डॉग स्क्वॉयड भी पहुंचा लेकिन नहीं मिली सफलता
बाराद्वार. नगर के वार्ड नंबर 8 के एक तीन मंजिला मकान में चोरों ने सोमवार की रात धावा बोला। अलमारी से 35 तोला सोना, एक किलो चांदी और 50 हजार नकदी रकम सहित 7 लाख का सामान पार कर दिया। सूचना पर पुलिस डॉग स्क्वॉयड के साथ पहुंची लेकिन वह भी किसी तरह सुराग नहीं लगा सका। पुलिस को बाजू के घर में लगे सीसी कैमरा से एक व्यक्ति उनके घर की दीवार फांद कर भागते हुए दिखाई दिया है। इसके बाद पुलिस फिर डॉग स्क्वॉयड लेकर पहुंची लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना मिलने पर एएसपी मधुलिका सिंह भी मौके पर पहुंची थी। उन्होंने बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। 16 एवं 17 नवंबर की मध्य रात्रि वार्ड नं. 8 में राजकमल कलानोरिया के मकान से चोरों ने सोना चांदी के सामानों सहित 7 लाख की चोरी को अंजाम दिया । राजकमल कलानोरिया के मकान की दूसरी मंजिल में उनका पूरा परिवार सो रहा था, अज्ञात चोर सोमवार की रात्रि उनके मकान के तीसरी मंजिल से घर में प्रवेश किया। और आलमारी में रखे करीब 35 तोला सोना, 1 किलो चांदी के आभूषण एवं 50 हजार रुपए नगदी की चोरी को अंजाम दिया एवं वहां से भाग निकला। रात करीब 3:30 बजे राजकमल कलानोरिया की बेटी प्राची की आंख खुली तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला था, कमरे के अंदर भी आलमारी खुली थी। उन्होेंने जानकारी चाचा को दी। वे मौके पर पहुंचे अन्य लोगों को जानकारी दी और डायल 112 काे भी सूचना देकर बुलाया गया। पुलिस काे सूचना दी गई तब टीआई देवेश सिंह राठौर मौके पर पहुंचे एवं घटना स्थल का मुआयना किया।
डॉग स्क्वॉयड भटका
चाेरों को पकड़ने के लिए डाॅग स्क्वॉयड की भी मदद ली गई। जांजगीर से डाॅग स्क्वॉयड टीम मौके पर पहुंची, जिससे भी कोई विशेष सफलता नहीं मिल पाई, डाॅग उनके घर से थोड़ी दूर जाकर रूक गया, जिससे केवल पता चल पाया की चोर वार्ड नं. 8 के पीछे रेलवे लाइन की ओर भागे है।