39 लाख से संवरेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बैडमिंटन के लिए बनेगा वुडन कोर्ट
रायगढ़. शहर के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स (रायगढ़ क्लब) का 10 वर्षों बाद जीर्णोद्धार शुरू किया गया है। पूरे परिसर के जीर्णोद्धार के लिए एसईसीएल ने 24 लाख रुपए सीएसआर से दिए हैं। यह काम टेंडर के बाद शुरू होगा। वहीं एनटीपीसी से मिले 15 लाख रुपए से लॉन टेनिस कोर्ट डामरीकरण किया जा रहा है। कोेर्ट को इंटरनेशनल स्टेडियम की तर्ज पर ही तैयार किया जाएगा। कुल 39 लाख रुपए में पूरे कॉम्पलेक्स का रिनोवेशन किया जाएगा। 2010-11 में तत्कालीन कलेक्टर अमित कटारिया ने रायगढ़ क्लब का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में जीर्णोद्धार कराया था। सालों से इसकी देखरेख नहीं हुई। कलेक्टर भीम सिंह की पहल पर अब यहां कायाकल्प होगा। कॉम्प्लेक्स में दो टेनिस कोर्ट हैं, जिसमें से अभी एक कोर्ट को तैयार किया जा रहा है। बैंडमिंटन कोर्ट में सीमेंटेड फ्लोर के बदले वुडन कोर्ट बनाया जाएगा। वहीं टिन की छत से पानी टपकने के कारण खिलाड़ियों को परेशानी होती थी। अब यहां फाइवर शीट्स लगाई जाएगी। शहर के मध्य इस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के जीर्णोद्धार से खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकेंगे।
लॉन टेनिस कोर्ट का डामरीकरण कराएंगे
“टेनिस कोर्ट का काम शुरू कराया गया है, इसमें अभी डामरीकरण कराया गया है, कोर्ट लचीला होता है। डामरीकरण कर उसमें बेस तैयार किया गया है। अब उसमें सिंथेटिक एक्रिलिक पेंट लगाया जाना है, इसका काम एक हफ्ते के बाद किया जाएगा। ये पेंट को 3-4 बार लगा इसे तैयार किया जाता है। बैंडमिटन कोर्ट और रिनोवेशन के काम के लिए बजट मिलने के बाद किया जाएगा।”
-आरके खामरा, ईई, पीडब्ल्यूडी साभार: दैनिक भास्कर