CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट विकास सिंघल शहीद, एक दिन पहले ही सुकमा के IED ब्लास्ट में हुए थे घायल
रायपुर. तस्वीर शहीद विकास सिंघल की है। बम डिस्पोज के दौरान असिस्टेंट कमांडेंट स्तर के अधिकारी का शहीद होना बड़ी चूक मानी जा रही है, CRPF इसकी आंतरिक जांच भी करेगी।
रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए असिस्टेंट कमांडेंट विकास को कराया गया था भर्ती
पैरों में आई थी गंभीर चोटें, IED निकालते वक्त हुए था विस्फोट, दो अन्य जवानों को आई थी मामूली चोटें
सुकमा में IED (इंप्रोवाइस एक्सप्लोसिव डिवाइस) ब्लास्ट की चपेट में आने से घायल कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास सिंघल शहीद हो गए। रविवार को गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया था। यहां के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
सर्चिंग के दौरान हुई घटना
रविवार को विकास अपने साथी जवानों के साथ सर्चिंग पर निकले थे। कोबरा बटालियन की यह टीम पालोड़ी में तैनात है। जवानों की टुकड़ी एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना हुई थी। आसपास के इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान कासाराम गांव के पास जवानों की नजर नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए IED पर पड़ी। इसे नक्सलियों ने जवानों पर अटैक के मकसद से प्लांट किया था।
CRPF ने कहा- हम अपने बहादुर के परिवार के साथ खड़े हैं
CRPF की ओर से सोशल मीडिया पर लिखा गया कि हम शहीद डिप्टी कमांडेंट विकास सिंघल के वीरता और दृढ़ निष्ठा को सलाम करते हैं, जिन्होंने सुकमा, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। हम अपने बहादुर के परिवार के साथ खड़े हैं।
बता दें कि शनिवार को CRPF BDS (बम डिस्पोज स्क्वॉड) टीम के सदस्य बरामद IED को विस्फोट कर नष्ट कर रहे थे। नक्सलियों ने कुछ ही दूरी पर दूसरा IED भी लगा रखा था। बरामद IED को विस्फोट कर नष्ट करने के दौरान दूसरा IED भी ब्लास्ट हो गया। दूसरे IED ब्लास्ट की जद में आकर डिप्टी कमांडेंट गंभीर रूप से घायल हो गए व दो अन्य जवानों को भी मामूली चोटें आईं।
साभार: दैनिक भास्कर